सांसद चाहर ने कराई नमो दौड़, प्रमोद और पायल बने विजेता

आगरा, 20 फरवरी। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की तृतीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ मंगलवार को ‘विकसित भारत का संकल्प नमो दौड़’ प्रतियोगिता के साथ हुआ। फतेहाबाद विधानसभा के धिमिश्री स्थिति डीएवी इंटर कॉलेज से शमशाबाद के जारौली टीला तक करीब पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के विजेता पायल और प्रमोद रहे। 
प्रतियोगिता में 240 युवा और दस युवतियों ने भाग लिया। सांसद चाहर ने प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विजेताओं को, 21 हजार, 11 हजार व 5100 रुपये की नगद धनराशि, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चौथे, पांचवे और छठवीं श्रेणी के प्रतिभागियों को 2100 रुपये की नगद धनराशि दी गई। महिला श्रेणी की प्रथम विजेता पायल, द्वितीय विजेता अनुराधा व प्राची तृतीय विजेता रहीं। वहीं चौथे नंबर पर संजना, पांचवे नंबर पर कामिनी, छठवें शिल्पी और सांतवे स्थान पर भावना यादव रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता प्रमोद, द्वितीय विजेता लवकुश, व रोहित तृतीय विजेता रहे। चौथे नंबर पर सचिन, पांचवे पर राजू व छठवे नंबर पर रणजीत रहे। 
इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत हैं उन्हें तलाशने और तराशने की। पीएम मोदी की प्रेरणा से चलाई जा रही सांसद खेल स्पर्था का उद्देश्य भी यही है। 
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कु शवाह, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हरिओम रावत, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा देवेंद्र रावत, आदित्य कुमार उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग, सुनील जोशी मंडल खेलकूद अधिकारी आदि मौजूद रहे। 
सुबह 10 बजे कागारौल में होगी नमो दौड़
सांसद खेल स्पर्धा के क्रम में 21 फरवरी को कागारौल के रफीक अहमद इंटर कॉलेज के ग्राउंड से अकोला के मिनी स्टेडियम तक नमो दौड़ का आयोजन किया जाएगा। सांसद राजकुमार चाहर ने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments