बड़ा हादसा: नमक मंडी सर्राफा बाजार में ढलाई फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत, तीसरा नाजुक
आगरा, 20 फरवरी। पुराने शहर के सर्राफा बाजार में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। किनारी बाजार के निकट स्थित नमक की मंडी में ढलाई की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इसमें दो कारीगरों की मौत हो गई।
बताया गया है कि नमक मंडी चौराहे के निकट महल कॉम्प्लेक्स में सिल्वर प्लांट की गैस लीकेज होने के बाद ये धमाका हुआ। धमाके से बाजार में अफरातफरी मच गई, दुकानदारों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि चांदी गलाते समय गैस की चपेट में आकर तीन कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दो की मौत हो गई। मृतकों के नाम रवि और आकाश हैं। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद बाजार में भीड़ लग गई।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि शहर में पंद्रह दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है। 14 दिन पहले भी एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि सिर्फ 1.50 मिनट में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त पांच सौ से ज्यादा कर्मचारी अंदर थे। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। कर्मचारी भागकर बाहर आए।
________________________________
Post a Comment
0 Comments