आगरा मेट्रो के स्टेशनों पर बीस मिनट से अधिक रुके तो लगेगा जुर्माना

आगरा, 29 फरवरी। शहर में पहली बार शुरू होने जा रही मेट्रो ट्रेन सेवा के दौरान लोग स्टेशन पर टाइम पास नहीं कर सकेंगे। मेट्रो स्टेशन पर बीस मिनट से ज्यादा रुकने पर जुर्माना लगेगा। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। मार्च में मेट्रो की शुरुआत होने की संभावना है।
पहले चरण में ताजमहल से सिकंदरा के बीच मेट्रो के पहले कॉरिडोर में ताजमहल से जामा मस्जिद तक छह किमी का ट्रैक तैयार किया गया है। इसमें एलिवेटेड और भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं। पहले कॉरिडोर में जल्द मेट्रो का संचालन शुरू होना है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए गाइडलाइन तैयार की गई हैं। स्टेशन से हर पांच मिनट में मेट्रो मिलेगी। छह मेट्रो स्टेशन पर अधिकतम 120 मिनट यानी एक स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक ही रह सकेंगे। इससे ज्यादा समय मेट्रो स्टेशन पर रुकते हैं तो दस रुपये प्रति घंटा जुर्माना लगेगा।
माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ऐसे में मेट्रो के पहले कॉरिडोर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर जिले के इतिहास को उकेरा जा रहा है। यहां पर आगरा की पच्चीकारी देखने को मिलेगी। मेट्रो में सफर के लिए 10 से 30 रुपये तक का किराया रखा गया है।
पहला कॉरिडोर छह किमी का है। ये ताज पूर्वी से जामा मस्जिद स्टेशन तक है। इसमें ताज पूर्वी, बसई स्टेशन और फतेहाबाद स्टेशन एलिवेटेड हैं। ये बनकर तैयार हो गया है और इस पर मेट्रो के अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रायल हो चुके हैं।
ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद स्टेशन भूमिगत हैं। इन पर दोनों ओर की पटरी बिछाई जा चुकी हैं। सिग्नल समेत अन्य काम भी पूरा हो गया है। इसका निरीक्षण भी हो गया है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments