पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन प्रमोट करने को अपनी मौत की खबर फैलाई!

मुंबई, 03 फरवरी। मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को उनकी कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया। लेकिन शनिवार को देश के प्रमुख समाचार पत्र नवभारत टाइम्स के डिजिटल संस्करण में जानकारी दी गई कि पूनम पांडे जिंदा हैं। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम ने सूत्र के हवाले से कहा, बताया जा रहा है कि अभिनेत्री जिंदा हैं। ताजा खबरों में बताया गया कि पूनम पांडे ने खुद एक वीडियो जारी करके अपने जिंदा होने की जानकारी दी।
शुक्रवार को पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया गया था कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया और इस वक्त उनके अपने लोग सदमे में हैं। सदमा तो हर किसी को लगा क्योंकि दो दिन पहले तक पब्लिक इवेंट में ग्लैमरस और हेल्दी दिख रहीं पूनम को अचानक सर्वाइकल कैंसर ने निगल लिया, इसे लेकर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था।
सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज़ और पब्लिक उनके लिए दुख जताते दिखे वहीं काफी लोगों ने इसे "फेक" और पूनम का अगला स्टंट भी बताया। खबर आई थी कि उनके मैनेजर ने पूनम के निधन की खबर को कन्फर्म किया है, लेकिन उनकी डेड बॉडी किस हॉस्पिटल में है, इसे लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं था। 
नवभारत टाइम्स ने लिखा कि सूत्र से जानकारी मिली है कि पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर खुद उड़वाई और इसके पीछे एक खास वजह है। सूत्र ने कहा, 'पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई, उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसकी वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई।'
तमाम सवाल उठ रहे, जिसका जवाब अब तक नहीं
वहीं पूनम पांडे के कथित निधन की खबर को लेकर तमाम तरह के सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं, जिसका जवाब न तो उनकी टीम की तरफ से और न ही उनके किसी परिवार वाले की तरफ से अब तक सामने आया है। पूनम की उस पोस्ट के बाद से उनसे जुड़े सभी कहीं गायब हैं। बताया गया कि उनका निधन उनके गृहनगर कानपुर में हुआ, लेकिन जब मीडिया ने उनके पीआर से बात की तो उनके पास उस हॉस्पिटल का नाम नहीं था जहां वह हॉस्पिटलाइज हुईं थीं। न तो कहीं उनकी फैमिली नजर आ रही, न उनकी बॉडी और न ही उनसे जुड़ा कोई शख्स जो इस खबर को कन्फर्म और पुख्ता कर सके।
वहीं मुंबई के लोखंडवाला इलाके में जहां पूनम रहती हैं उनकी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों तक को नहीं पता कि सच क्या है। बताया जा रहा है कि पूनम की बहन का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इन तमाम खबरों के बीच पूनम के ड्राइवर का भी बयान सामने आया। उन्होंने 'अमर उजाला' से एक्ट्रेस के बारे में बात की और कहा कि वह घटना से एक दिन पहले शाम तक बांद्रा वाले अपने फ्लैट में थीं और अचानक कहीं बाहर चली गईं।
किसी ने कहा- सुबह हुई मौत तो किसी ने बताया- गुरुवार रात निधन
वहीं पूनम की एक दोस्त ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया कि वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और दो फरवरी को सुबह सात बजे कानपुर में उनका निधन हो गया, जबकि उनकी टीम ने गुरुवार रात निधन की बात कही थी। इन सबके अलावा पूनम के कथित एक्स बॉयफ्रेंड बिपिन हेडेकर का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
पूनम ने खुद कहा था- देने वाली हैं बड़ा सरप्राइज
इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी चर्चा में रहा है जिसमें वह खुद कहती दिख रहीं कि वह कुछ बहुत बड़ा करने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि जब लोगों को लगता है कि ये लड़की सुधर रही है तब उन्हें सबको सरप्राइज करने में काफी मजा आता है। अब इस वीडियो को लोग इसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि कहीं यही सरप्राइज तो नहीं था! पूनम के कथित निधन के साथ ही इस तरह के और भी कई वीडियोज़ चर्चा में हैं जिसमें वह बिल्कुल फिट और हमेशा की तरह ग्लैमरस दिख रही हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments