चैम्बर चुनावों में बड़ा मोड़, वर्तमान अध्यक्ष राजेश गोयल ने नामांकन वापस लिया

आगरा, 25 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के चुनावों में रविवार को उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब अध्यक्ष पद के लिए पुनः नामांकन कर चुके वर्तमान अध्यक्ष राजेश गोयल ने अपना नामांकन पत्र वापस लेने की घोषणा कर दी।
चैंबर की चुनाव समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंघल को भेजे संदेश में राजेश गोयल ने लिखा कि स्वास्थ्य कारणों से वह अपना नामांकन तुरंत वापस लिए जाने का आग्रह कर रहे हैं।
राजेश गोयल ने "न्यूज नजरिया" को भी यह संदेश भेजकर अपने फैसले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, वे काफी "स्ट्रेस" का सामना कर रहे हैं। अतः परिवार और शुभचिंतकों की सलाह पर उन्होंने चुनाव मैदान से हटने का निर्णय लिया। अगले कुछ दिनों में वे अपने स्वास्थ्य की जांच कराने दिल्ली भी जायेंगे। गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने निर्णय से चुनाव समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंघल को भी अवगत करा दिया है और सोमवार की सुबह वह इसकी लिखित सूचना भी भेज देंगे।
इधर चैंबर सूत्रों का दावा है कि राजेश गोयल अपनी उम्मीदवारी पर कोर कमेटी के चेयरमैन द्वारा सवाल उठाए जाने से परेशान थे। कोर कमेटी के चेयरमैन ने 27 फरवरी को इस मसले पर बैठक भी आहूत की हुई है। पता चला है कि कोर कमेटी के चेयरमैन प्रदीप वार्ष्णेय ने बैठक में अपनी बात मजबूती से रखने के लिए कई दस्तावेज भी एकत्र कर लिए हैं और कमेटी के सदस्यों को दिखाने के लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी तैयार कर लिया है। 
इसकी जानकारी कुछ वरिष्ठ सदस्यों को हुई तो वे बीच का रास्ता निकालने में जुट गए। हालांकि इस दौरान पूर्व अध्यक्षों के व्हाट्स ऐप ग्रुप में पक्ष-विपक्ष में तर्क भी दिए गए। रविवार को दो पूर्व अध्यक्ष कोर कमेटी के चेयरमैन से उनके निवास पर जाकर मिले। चेयरमैन ने उनके समक्ष सभी दस्तावेज रख दिए, जिन्हें देखकर दोनों पूर्व अध्यक्ष भी चौंक गए। 
एक अन्य पूर्व अध्यक्ष पिछले कुछ दिनों से विवाद को शांत करने के प्रयास में जुटे थे। दोपहर के घटनाक्रम के बाद उनके प्रयासों को बल मिला और शाम होते-होते राजेश गोयल ने नाम वापसी की घोषणा कर दी।
मध्यस्थता में जुटे पूर्व अध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की कि राजेश गोयल का स्वास्थ्य अचानक से उन्हें परेशान करने लगा। शाम को उन्होंने एक स्थानीय चिकित्सक को भी दिखाया और चिकित्सक के स्ट्रेस न लेने की सलाह पर गोयल ने अपना नामांकन पत्र वापस लेने का फैसला किया।
______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments