ग्वालियर, लखनऊ और एलवीएम एकेडमी विनोद खण्डकर ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी के अगले दौर में
पहले मैच में हॉकी ग्वालियर टीम ने एकतरफा मुकाबले में रायसेन म.प्र.को 8-1 के स्कोर से शिकस्त दी। ग्वालियर की और से अंकित ने 18वें व 34वें मिनट में, तीसरे मिनट में आमोद ने, 6वें मिनट में अरबाज ने, 9वें मिनट में अनुराग ने,14वें मिनट में इशु ने, 22वें मिनट में विनय ने और 50वें मिनट में गगन ने एक-एक गोल किया। रायसेन की ओर से एकमात्र गोल 48 वें मिनट में आबिद ने किया। मैच के रेफरी मो. जावेद व राजेन्द्र रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने ग्वालियर के अंकित को मैन आफ द मैच में अल्फा ग्रेफाइड हॉकी प्रदान की।
दूसरे मुकाबले में मेजर ध्यानचन्द स्पोर्टस कॉलेज सैफई ने हिम हॉकी एकेडमी सोलन को 7-0 से शिकस्त दी। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की और से रज़ा अली ने दूसरे व 27 वें, प्रदीप यादव ने 22वें व 38वें मिनट, रोमित पाल ने 36वें मिनट में, नीतेश यादव ने 38वें मिनट और सुनील पाल ने 55वें मिनट में अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया। मैच के रेफरी अमित गुप्ता व रूपेंद्र रहे। मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट नभ शर्मा व एडवोकेट रमेश साहू ने सैफई के रोमित पाल को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
तीसरे मैच में एलवीएम हॉकी एकेडमी झाँसी ने जम्मू टीम को रोमांचक मैच में 3-1 से पराजित किया। झाँसी टीम को मैच के 13वें मिनट में हर्षित कुशवाहा के शानदार गोल ने प्रारंभिक बढ़त दिलाई। 26वें मिनट में कप्तान ऋषभ अनान्द ने एक और गोल कर दूसरे क्वार्टर में 2-0 से आगे रखा। जम्मू के खिलाड़ी अकरम खान ने 35वें मिनट में गोल कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया, लेकिन 50वें मिनट में झाँसी के सचिन चिरोलिया ने एक और गोल कर 3-1 से जीत दिला दी।मैच के रेफरी अविनाश रजावत व राजेन्द्र चौधरी रहे। मुख्य अतिथि कंपनी सेक्रेटरी नरेंद्र आठले ने झाँसी के सचिन चिरोलिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments