स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, ग्वालियर एवं जम्मू की टीमें ऑल इण्डिया हॉकी के अगले दौर में

झांसी, 01 फरवरी। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, ग्वालियर एवं जम्मू की टीमें यहां खेली जा रही 13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट के अगले दौर में पहुंच गईं।
गुरुवार को खेले गये पहले मुकाबले में मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस कॉलेज सैफई ने एमएस स्पोर्टस एकेडमी धौलपुर को 9-0 से शिकस्त दी। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की और से सुनील पाल ने 12वें, 13वें, 34वें व 54वें मिनट में 4 गोल, रजा अली ने चौथे व 58वें मिनट में 2 गोल और इरफान मोेहम्मद ने 9वें मिनट में, रोमित पाल, नितेश यादव ने 1-1 गोल दागे। मुख्य अतिथि बस आपरेटर संघ के अनूप यादव व राजीव अग्रवाल ने सैफई के रजा अली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में हॉकी ग्वालियर टीम ने ग्रास रूट हॉकी कोलकाता को 3-2 के स्कोर से हराया। ग्वालियर की और से इशू ने 6वें मिनट में, अनुराग ने 48वें और 54वें मिनट में 2 गोल किये। कोलकाता की और से 10वें मिनिट में अभिमन्यु व आदित्य ने 26वें मिनट में अपनी टीम के लिए 1-1 गोल किये। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ श्रीधर शुक्ला ने ग्वालियर के अनुराग को मैन आफ द मैच में अल्फा ग्रेफाइड हॉकी प्रदान की।
दिन के आखिरी मैच में जम्मू हॉकी और डीएचए आगरा की टीम 3-3 के स्कोर की बराबरी पर थी। मैच का नतीजा पैनाल्टी शूट आउट में आया, जब जम्मू की टीम ने आगरा को 4-3 पराजित किया। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ एमसी अग्रवाल ने जम्मू के गोलकीपर मो इरशाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। 
टूनॉमेन्ट डारेक्टर राजेश विहारी, रैफरी रूपेन्द्र, राजेन्द्र, अविनाश, अमित गुप्ता, मो0 जावेद, राजेन्द्र चौधरी रहे। टैक्निकल टैविल पर सुनीता तिवारी, सतीश चन्द व विनम्र खण्डकर रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया। 
इस अवसर पर संजय गौतम सचिव आगरा हॉकी, अशोक ओझा सलीमुददीन, सुरेश भागोरिया, मुन्ना लाल कुशवाहा, चन्द मोहन राय, बृजेन्द्र यादव, सतीश चन्द लाला, विनम्र खण्डकर, हिकमत उल्ला, राजेश भंडरिया, राजेश चौबे, सुनील कुशवाहा, एसके सूरी, नोवत सिंह आदि उपस्थित रहे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments