बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं

मुम्बई, 02 फरवरी। शुक्रवार को फिल्म जगत से दुःखद खबर आई। जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया। अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की उनके मैनेजर ने पुष्टि की। इस खबर के सामने आने के बाद से सभी सदमे में हैं।
मूलतः यूपी के कानपुर की रहने वाली 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर का सामना कर रही थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की टीम ने अपने बयान में किया। सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया। जारी किए गए बयान में लिखा गया है, 'आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है। ये बताते हुए हमें दुःख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है। हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आई उन्होंने उसे पूरा प्यार और दयालुभाव दिया।
एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस और बेबाक टिप्पणी के लिए आये दिन चर्चा में रहती थी। उनके निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। उनके निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च, 1991 को कानपुर में हुआ था और पूनम पांडे अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद 2013 में पूनम पांडे ने फिल्म 'नशा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वैसे पूनम पांडे अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहीं, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने बेहद स्ट्रगल किया था।
__________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments