Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 03 फरवरी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शनिवार को सूरसदन में स्मार्ट महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प का सपना देखा है, इस संकल्प को पूरा करने में आधी आबादी की बड़ी भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता शाक्य, भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पूरे जनपद से महिलाएं एकत्रित हुई।
समारोह में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अब समृद्ध होने की ओर आगे बढ़ रही हैं, वह अब आत्मनिर्भर बन रही हैं, महिलाओं को अब बराबरी की भागीदारी मिल रही है। सरकार महिलाओं के सम्मान और स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस समाज में महिलाएं समृद्ध होती हैं, वह समाज भी समृद्ध होता है।
सम्मेलन को क्षेत्रीय मंत्री शाक्य, केन्द्रीय मंत्री की पत्नी मधु बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने भी संबोधित किया।
___________________________________
आगरा, 03 फरवरी। तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अब स्वस्थ हैं और देहरादून के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हैं।
स्वामी रामभद्राचार्य ने शनिवार को अस्पताल ले बिस्तर से ही अपने अनुयायियों और शुभचिंतकों के लिए वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में उन्होंने कहा कि वह पूर्णतः स्वस्थ है। इस निजी अस्पताल में वे कुछ दिन विश्राम करेंगे और उड़के बाद श्रद्धालुओं के बीच कथा का वर्णन करने पुनः उपस्थित होंगे। उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की और लोगों की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया।
___________________________________
आगरा, 03 फरवरी। उच्च न्यायालय खण्डपीठ स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक अरुण सोलंकी के नेतृत्व में जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर खण्डपीठ की मांग को लेकर प्रभात फेरी निकाली।
संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि प्रत्येक शनिवार को हाईकोर्ट की स्थापना होने तक अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। नौ फरवरी को सांसदों, मंत्रियों, विधायकों व सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित कर बैठक में अग्रिम रणनीति बनायी जायेगी।
इस अवसर पर मेहताब सिंह, अमरनाथ शर्मा, चौ. हरदयाल सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र कुमार गोयल, शैलेन्द्र रावत, अनिल तिवारी, गिरधारी लाल चौरसिया, भारत सिंह, मुकेश कुमार निम, वीरेन्द्र फौजदार, वीरेन्द्र गुप्ता, सियाराम वर्मा, इस्लाम खान, राजवीर कठेरिया, रामप्रताप चौहान, विक्रान्त गुप्ता, सीएल अरोड़ा, पवन गुप्ता, हेमन्त भारद्वाज, नेत्रपाल चाहर, वीर बहादुर सिंह धाकरे, आरके नीलम, मोरध्वज सिंह इन्दौलिया, एसएस तांगर, गिर्राज रावत, जितेन्द्र चौहान, फूलचन्द सिंह, नीरज चौधरी, अजय चाहर, रमेश चन्द्रा, श्रीराम बघेल उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 03 फरवरी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट एवं प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन शनिवार को होटल जेपी पैलेस में शुरू हुआ।
उदघाटन मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अतुल कुमार सिंह, निदेशक उद्यान, अंजनी कुमार सिंह, डायरेक्टर मंडी बोर्ड तथा अंजनी कुमार श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर यूपी स्टेट हॉर्टिकल्चरल कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ने किया।
मीट के दौरान बताया गया कि जिले में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी अनुमति तथा औपचारिकता पूर्ण कर ली गई हैं। इसके चालू हो जाने से आगरा व आसपास के जनपदों के आलू उत्पादकों को लाभ मिलेगा।
इस दौरान किसानों की जागरूकता हेतु विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। फसल उत्पादन में आर्टीफिशयल इन्टेलीजेन्स के प्रयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। उच्च कोटि की बागवानी फसलों के 40 से अधिक स्टाल लगाए गए। जिनमें उत्पादन, तथा आधुनिक कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments