Agra News: खबरें आगरा की....

संस्कार भारती ने की काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह
आगरा, 24 फरवरी। संस्कार भारती आगरा पश्चिम के तत्वावधान में कलागुरु सम्मान एवम चतुर्थ अरुणोदय काव्य गोष्ठी का आयोजन प्रतापनगर के बुर्जी वाले मंदिर में किया गया। 
शुभारम्भ वरिष्ठ कवि और साहित्यकार कमलेश मौर्य, सीतापुर, संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी बांकेलाल गौड़, अध्यक्ष राजीव द्विवेदी और प्रेमचन्द अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर आशुकवि कमलेश मौर्य मृदु, वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी, भानु प्रताप सिंह, नाट्य कर्मी उमाशंकर मिश्रा और कवयित्री डा रुचि चतुर्वेदी को आचार्य भरतमुनि सम्मान से सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में कमलेश मौर्य, राज बहादुर सिंह राज, योगी सूर्यनाथ, दीप्ति दीप, सचिन उपाध्याय, जितेन्द्र शर्मा मैनपुरी, राजीव क्वात्रा, डा केशव शर्मा, डा मनोज पचौरी, आशीष अग्रवाल, हरीश चन्द्र अग्रवाल, राकेश शर्मा निर्मल आदि ने काव्य पाठ किया। संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने और संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया।
गोष्ठी में रामगोपाल कुश, राजीव सिंघल, राजीव अग्रवाल, डॉ. विनोद कुमार माहेश्वरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राहुल शर्मा कप्तान,  राहुल शर्मा, आशीष अग्रवाल, आशीष जैन, पीडी अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, बलबीर सक्सैना, अभिषेक गर्ग, ऋतुराज दुबे, अमित बंसल, राजेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल पांडव नगर, संदीप अग्रवाल, दीपक गर्ग, रवि नारंग,  मदन लाल अग्रवाल, अमित बंसल,  नंद किशोर, नवीन गौतम, अनीता भार्गव, मीना अग्रवाल आदि की भागीदारी रही।
__________________________________
इस बार ताजमहल के साए में लगी पुष्प प्रदर्शनी 
आगरा, 24 फरवरी। शहर में सालों पुरानी पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन इस बार ताजमहल के साए में किया गया है। जहां से प्रदर्शनी के साथ-साथ ताजमहल का भी दीदार किया जा सकता है। शनिवार को आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इस द्विदिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। 
उद्यान विभाग द्वारा पिछले 67 साल से इस तरह की पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ताज महोत्सव से इस पुष्प प्रदर्शनी को जोड़ते हुए इसका आयोजन ताज व्यू गार्डन में किया गया है। यहां से ताजमहल का दीदार भी होता है तो पर्यटक और यहां के वासी पुष्प प्रदर्शनी के साथ ताजमहल देखने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इस बार 45 तरह के फूलों और शाक भाजी से आध्यात्मिक आकृतियां बनाई गई हैं। जैसे ही आप प्रदर्शनी में प्रवेश करेंगे आपको लंका की अशोक वाटिका, रामायण के कई पात्रों के स्वरूप देखने को मिलेंगे। सुंदर और मनमोहक आकृतियों को देखकर यहां आने वाले आगंतुक अपने मोबाइल फोन में उसे कैद कर रहे हैं।
इसके साथ ही यहां पर कछुआ और करेले से बना हुआ मगरमच्छ भी देखने को मिलेगा। रामायण के कई पात्रों में जटायु, जामवंत के स्वरूप भी यहां पर फूलों की आकृति से बनाए गए हैं। अध्यात्म के साथ-साथ पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की झांकी भी देखने को मिल रही है। 
___________________________________
वन विभाग की टीम पर हमला
आगरा, 24 फरवरी। बासाैनी थाने के गांव डाल का पुरा में शनिवार को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। उनकी लाठी-डंडाें से वन कर्मियों की पिटाई कर दी। वन दारोगा समेत पांच वनकर्मी घायल हो गए।
ग्रामीण चंबल में मछली पकड़ रहे थे। सूचना पर वन दारोगा टीम के साथ उन्हें पकड़ने गए थे। ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने घायल वनकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
___________________________________
कासगंज हादसे में मरने वाले 22 हुए
आगरा, 24 फरवरी। पड़ोसी कासगंज जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरने से मारने वालों की संख्या 22 हो गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली में एटा जिले के नगला कसा के महिलाओं और बच्चों सहित 52 लोग सवार थे।
पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ककराला गांव के तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे में छह माह बालक अभी लापता है, जिसका मुंडन कराने के लिए परिवार के लोग कादरगंज गंगाघाट पर गंगास्नान के लिए जा रहे थे। गौरव निवासी कसा थाना जैथरा जनपद एटा का छह माह का बालक है। हादसे से तालाब में गिरे सभी श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है, लेकिन यह मासूम लापता है। लापता को पानी में ढूंढने की काफी कोशिशें की गईं जो नाकाम रहीं। अब दमकल की गाड़ी से व ट्रैक्टर से पंपसेट लगाकार तालाब का पानी निकाला जा रहा है, जिससे मासूम बालक को निकाला जा सके। मौके पर पटियाली के एसडीएम, सीओ, दमकल कर्मी, पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments