Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 23 फरवरी। ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार को अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। कबाड़ के गोदाम में मौजूद एक व्यक्ति आग से झुलस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया।
कालिंदी विहार के सौ फुटा रोड पर स्थित कालिंदी विहार के रहने वाले रामवीर का कबाड़ का गोदाम है। जहां पर कबाड़े का तमाम सामान इकट्ठा किया जाता है। दोपहर करीब एक बजे रामवीर अपने कबाड़ के गोदाम में मौजूद थे। तभी गोदाम में अचानक से आग लग गई। रामवीर उसे बुझाने में जुट गए, लेकिन वह आग से खुद भी झुलस गए।
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया और आग की वजह से जले गोदाम मालिक रामवीर को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
____________________________________
आगरा, 23 फरवरी। जूता कारोबारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को राज्य जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर मारुति शरन चौबे से मुलाकात की।
कारोबारियों ने बताया कि जूता उद्योग जीएसटी की सबसे अधिक दरों 12-18-28% के साथ सबसे अधिक कर संग्रह में सहयोग कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ समय से निरंतर जीएसटी सर्वे की कार्रवाई हो रही है। प्रधानमंत्री का लोकल फॉर वोकल तभी कामयाब होगा, जब जीएसटी विभाग की नीतियां न्याय संगत होंगी।
एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वे अधिकारियों से मशविरा कर व्यापारियों के हित में निर्णय लेंगे। बैठक में एडिशनल कमिश्नर सर्वजीत सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी प्रमोद दुबे,
कारोबारियों की ओर से जय पुरसनानी, योगेश महाजन, अजय महाजन, प्रमोद महाजन, घनश्याम रोहिड़ा, गोरधन सोनेजा, हरीश हरमीरा, विजय सामा, अंबा प्रसाद गर्ग, रवि चंदानी, हरीश नारंग, कुलदीप कोहली और रवि मगन उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 23 फरवरी। थाना कागारौल क्षेत्र के गांव रिठौरी में स्कूल बस पलटने से उसमें सवार बच्चे चोटिल हो गए। बस में करीब तीस बच्चे सवार थे।
बताया गया है कि जी आर मैरिज होम के पास शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे माही इंटरनेशनल स्कूल तेहरा की बस संख्या यूपी 83 के 9945 स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। रास्ते में अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बस सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इससे बच्चों की चीख पुकार मच गई। बस को देख कर राहगीर घटना की ओर दौड़ पडे़। बच्चों को ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बाहर निकाला। बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस को जेसीबी से सीधा कराया। ग्रामीण सरवन सिंह ने बताया कि बस बहुत पुरानी है। आए दिन खराब होती रहती है।
आगरा, 23 फरवरी। एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक टी पी अग्रवाल ने रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा कैंट में किया।
डा आर के भारती संयुक्त निदेशक ने कार्यक्रम के उद्देश्य और उपयोगिता से अवगत कराया। दिनेश गुप्ता उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने इस कार्यक्रम से होने वाले फायदों की जानकारी प्रदान की। उप निदेशक बी के यादव ने सभी का स्वागत किया।
विंग कमांडर मो जावेद खान, एडीआरएम वीरेंद्र वर्मा, प्रकाश शर्मा, संजय गर्ग, मनोज श्रीवास्तव, कपिल, राजू, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। सचिन राजपाल ने आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी में 50 स्टॉल लगाए गए हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments