Agra News: खबरें आगरा की.....

आगरा में वैण्डर विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 23 से 24 को
आगरा, 20 फरवरी। सरकारी के उपक्रमों में सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे, एमएसएमई-प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र (पीपीडीसी), नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, आयरन फाउण्डर्स एसोसिएशन, केन्द्रीय भीम युवा व्यापार मण्डल, इंजीनियरिंग कम्पोनैन्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग दो दिवसीय वैण्डर विकास कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 23 से 24 फरवरी तक रेलवे इंस्टीट्यूट, डीआरएम ऑफिस के पास, आगरा कैण्ट पर आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी मंगलवार को प्रेस वार्ता में एमएसएमई-विकास कार्यालय के उप निदेशक बीके यादव ने संजय प्लेस स्थित कार्यालय में दी। इस दौरान लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं महासचिव राजीव बंसल आर. पी शर्मा भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का बजट रखा गया है। प्रदर्शनी में पचास स्टॉल लगाई जायेंगी, जो निःशुल्क होंगी। दिवसीय आयोजन में रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा निगम, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन समेत पंद्रह से अधिक विभागों से जुड़ी कंपनियां भाग लेंगी।
____________________________________
रंगकर्मी अजय दुबे हीरो राजन कुमार सम्मान से सम्मानित
आगरा। संस्कार भारती नाट्य केन्द्र के कार्यकारी निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी अजय दुबे को चार्ली चैप्लिन के नाम से विख्यात हीरो राजन कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह सम्मान अंग नाट्य मंच बरियारपुर जिला मुंगेर (बिहार) द्वारा आयोजित 24वें अंग नाट्य यज्ञ    अखिल भारतीय नाट्य, नृत्य  प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र के साथ इक्यावन सो रुपये की धनराशि प्रदान की गई। 16  से 18 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागी दलों ने भाग लिया। सम्मान को देने के लिए हीरो राजन कुमार स्वयं मुम्बई से बरियापुर उपस्थित रहे।
____________________________________
बेकाबू कार पेड़ से टकराई, जयपुर हाउस निवासी चिकित्सक की मौत
आगरा। तहसील किरावली में शादी समारोह से वापस लौटते समय जयपुर हाउस के रहने वाले डॉ. बच्चू सिंह चाहर की कार अभुआपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चिकित्सक की मौत हो गई।
वह रविवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में फंसे डॉ. बच्चू सिंह को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर देख परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें आगरा लेकर गए। पर, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक डॉ.बच्चू सिंह चाहर आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत थे।
____________________________________
यातायात पुलिस ने शुरू किया एक माह का अभियान 
आगरा। यातायात पुलिस और माई गवर्नमेंट कैंपस एम्बेसदर्स द्वारा चौराहे हरीपर्वत चौराहे पर यातायात नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चलाने वाले दोपहिया और चार पहिया चालकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।
यातायात पुलिस द्वारा एक महीने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों को सामाजिक कार्यकर्ताओं वॉलिंटियर्स और यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सभी नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि यातायात के नियमों का पालन न करने पर कितना नुकसान हो सकता है।
यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया
एसीपी यातायात/ताज सुरक्षा अरीब अहमद के नेतृत्व में इस यातायात अभियान की शुरुआत की गई। 
____________________________________
श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाकर दी पूर्णाहूति
आगरा। शास्त्रीपुरम सुनारी में आयोजित मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ के सम्पन्न होने पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पूर्णाहूति दी। 
हर भक्त महामायी कामाख्या के दर्शन को उत्सुक दिखा। मां कामाख्या चरण सेवा आयोजन समिति के नेतृत्व में महामायी की हूर्णाहूति के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महामायी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कान्ता प्रसाद अग्रवाल, अजय गोयल, पवन दीक्षित, अमित वार्ष्णेय, बी एस पाण्डेय, वंदना मेड़तवाल, गुड्डा प्रधान, राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
____________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments