Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 02 फरवरी। आगरा स्मार्ट सिटी के नागरिक अब बाईसाइकिल के जरिए आगरा की सैर करेंगे। शुक्रवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ ट्राइडेंट तिराहा स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट पर शहर के पहले बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया।
महापौर ने बताया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर, पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय पहल है। इससे स्मार्ट तरीके से लोग शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक बाईसाइकिल के जरिए जा सकेंगे। इसके अन्तर्गत कुल 1000 इलेक्ट्रिक साइकिल संचालित की जायेगी एवं शहर के विभिन्न स्थलों पर 100 चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसमें कालेज, स्कूल, मार्केट प्लेस, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐतिहासिक इमारतों, सरकारी संस्थानों एवं बड़े होटलों को जोड़ा जाएगा।
उक्त साइकिल को पैडल से भी चलाया जा सकता है। इन साइकिलों में तीन स्पीड मोड अन्तर्निहित है, जिसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा होगी। ये साइकिलें बैट्री से संचालित होगी। साइकिल में लगी बैट्री को स्वैप भी किया जा सकता है। बैट्री के फुल चार्ज होने पर एक बार में अधिकतम 40 कि.मी की दूरी तय की जा सकेगी। इन साइकिलों में जी.पी.एस. लगी होंगी एवं इन्हें एप से संचालित व ऑन/ऑफ किया जायेगा। उक्त साइकिलों का उपयोग एप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर किया जा सकता है। ये साइकिलें जियोफेंस्ड पर आधारित है, जिससे इनकी चोरी किया जाना सम्भव नहीं है। उक्त साइकिलों को चलाने के लिये सदस्यता भी ली जा सकती है।
एक साल की सदस्यता - 1000 रुपए
तीन महीने की सदस्यता - 300 रुपए
एक माह की सदस्यता - 150 रुपए
टूरिस्ट कार्ड प्रतिदिन - 50 रुपए
ताज कोरिडोर टू-वे पास - 15 रुपए।
____________________________________
आगरा, 02 फरवरी। फतेहाबाद रोड स्थित आर्चिड फॉर्म हाउस के सामने आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत जनसामान्य को इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्ज करने के लिए तैयार चार्जिंग स्टेशन का शुक्रवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुभारंभ किया।
महापौर ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से पर्यावरण संरक्षण होगा। वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस चार्जिंग स्टेशन में दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में एक साथ छह वाहनों को चार्ज किया जा सकता है। इसके लिये कार्यदायी संस्थान द्वारा आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पक्ष में 5.40 लाख रुपये प्रतिवर्ष अदा करेगी, जिसमें प्रत्येक तीसरे वर्ष 5 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है। कार्यदायी फर्म द्वारा चार्जिंग हेतु इलैक्ट्रिवा -AC001 मशीन स्थापित की गयी है। उक्त चार्जिंग स्टेशन में लगाये गये चार्जर एआरएआई द्वारा प्रमाणित व पारदर्शी एवं मानवरहित है। इस चार्जिंग मशीन में तीन सॉकेट है। प्रत्येक सॉकेट में 15 एंपियर करंट व 3.3 किलोवाट बिजली है।
इस दौरान पार्षद महाराज सिंह लोधी, सुधीर राठौर, मधु माहौर, बबलू लोधी, प्रदीप राठौर भी मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा, 02 फरवरी। शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अजय दुबे को अभिनेता राजन कुमार रंगकर्मी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
अंग नाट्य मंच, बरियारपुर, मुंगेर ने इस सम्मान की शुरुआत वर्ष 2020 से की थी। रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए एक रंगकर्मी को सम्मान राशि और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस बार रंगोदय के आयोजक अजय दुबे को नामित किया गया है। अंग नाट्य मंच के अध्यक्ष व संयोजक अभय कुमार हैं। 24वाँ अंग नाट्य यज्ञ बरियारपुर मुंगेर में 16 से 18 फरवरी को होने जा रहा है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments