Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 19 फरवरी। प्रदेश में नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए लखनऊ में हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण सोमवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में 83 निवेशकों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सेरेमनी में आगरा से कुल 347 एमओयू जिसमें 65336.94 करोड़ रुपये का निवेश को भी शामिल किया गया है। उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यों का गुणगान भी किया। कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा जीएस धर्मेश, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीए वीसी अनीता यादव आदि मौजूद रहे।
______________________________
आगरा, 19 फरवरी। आगरा मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर स्टेशन रखा गया है। प्रदेश सरकार ने जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलने का आदेश दिया था। इसके बाद यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग भी लगा दी है। संभावना है कि फरवरी के अंत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं।
_____________________________________
आगरा, 19 फरवरी। एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को सुपर स्पेशलिटी विंग में पहला मरीज भर्ती हुआ। दो सौ करोड़ रुपये में तैयार हुई नई सुपर स्पेशलिटी विंग में इससे पहले ओपीडी ही संचालित थी। लेकिन अब इस विंग में मरीज भी भर्ती किए जाएंगे।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में हृदय रोग, पेट संबंधी बीमारी और न्यूरोलॉजी के मरीज भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए 60 बैड तैयार कराए गए हैं। 28 बैड आईसीयू में हैं। सोमवार को मेडिसिन विभाग के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती मरीज को सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती कराया गया है। अभी यहां सीधे मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे। पहले मरीजों को विभागों में भर्ती किया जाएगा जिसके बाद उन्हें सुपर स्पेशलिटी विंग में रेफर किया जाएगा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments