Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा 10 फरवरी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) का वार्षिक निर्वाचन शनिवार को होलमैन इन्स्टीट्यूट में सम्पन्न हुआ। लक्ष्मीरानी शर्मा को निर्विरोध दूसरी बार जिलाध्यक्ष और डा. भीष्म पाल सिंह को जिला मंत्री घोषित किया गया।
निर्वाचन सुधीर कुमार कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अन्य पदाधिकारियों में मनोज क्राइस्ट, रामनरेश शर्मा, राममूर्ति, हरीकिशन शर्मा, डा निखिल जैन, हरीश चौरसिया, राहुल शर्मा, आशीष पाण्डे, जसवन्त सिंह जादौन को उपाध्यक्ष जगदम्बा पाठक, गीता शर्मा, सल्तनत फिरोज, परविन्दर कौर, संजूबाला को महिला उपाध्यक्ष चुना गया। संगठन मंत्री के रूप में सतेन्द्र कुमार माहेश्वरी, रामबीर सिंह प्रथम हरिओम शर्मा, प्रमोद चाहर, कृष्णपाल सिंह सोलंकी, मनमोहन सिंह चाहर, प्रमोद चाहर, महिला संगठन मंत्री के रूप में चेताली शर्मा, किरन सिंह, चंचल बंसल, बबिता पाण्डे, सुनीता कदम को चुना गया। कोषाध्यक्ष चूरामणि सिंह व आय-व्यय निरीक्षक सतीश शर्मा को चुना गया। मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह सैंगर तथा कार्यकारिणी के लिए दीप्ति चौहान, अनुराधा तोमर, गीता शुक्ला, पार्वती चौरसिया, श्वेता कुलश्रेष्ठ, केतन शर्मा, यशपाल सिंह, महाराम गौतम, शिवम लवानिया, बच्चू सिंह चाहर, विष्णु कान्त शर्मा, धीरज सिंह धाकड़, रिहान कुरैशी, योगेश गुप्ता, मकसूद अली, अरुण कुमार गौतम को चुना गया। कुल 85 इकाईयां को 312 जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा। कोई भी मानव अपनी मातृभाषा के बिना प्रगति नहीं कर सकता, साहित्य ही हमें हमारे भूत, भविष्य और वर्तमान से जोड़ता है। हमारी संस्कृति का संरक्षण भी साहित्य सृजन से ही संभव है, कुछ ऐसे ही विचार शनिवार को विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन के सभागार में आयोजित वंदे गुरु साहित्य समागम में वक्ताओं द्वारा रखे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने की। प्रमुख उद्यमी पूरन डावर, डाॅ. सुशील गुप्ता, महंत गौरव गिरी, अभिषेक पाराशर, जितेन्द्र गौड़, डाॅ. नरेश शर्मा, कुलदीप कोहली, अनिल मगन ने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में प्रीति अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता, शरीफ भारती, शशांक नीरज, निभा चौधरी और पवन आगरी ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया। श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा सामुदायिक रेडियो डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मदन मोहन शर्मा एवं नकुल सारस्वत ने अतिथियों का स्वागत किया।
_______________________________________
आगरा। शास्त्रीपुरम के निकट सुनारी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधान कुण्ड के पूजन के साथ मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ का शनिवार को शुभारम्भ हुआ। 21 आचार्यों ने यज्ञ कुण्ड का पूजन कराया। यज्ञ स्थल पर तैयार की गई देवी देवताओं की 56 मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन किया गया। रविवार से 108 कुण्डीय यज्ञ गौ पूजन के साथ 20 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर यशपाल सिंह चौधरी, वंदना मेड़तवाल, अजय गोयल, राहुल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अवि गोयल, पवन भदौरिया, सुनील पाराशर, डॉ. सुभाष भारती, प्रीतम सिंह लोधी, जयशिव छोकर, विरेन्द्र मेड़तवाल आदि उपस्थित थे।
_______________________________________
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) के एलुमिनाई कनेक्ट में शामिल पूर्व छात्रों ने यमुना नदी को साफ करने का कार्य किया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक भी उपस्थित रहे।
यमुना नदी की सफाई के लिए नदी से सिल्ट निकालने का काम युवकों द्वारा किया गया। स्वयं सेवक कूड़ा तट पर रख रहे थे। नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा था। यमुना किनारे ऊंट लाए गए, जो आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पूर्व छात्रों को जानकारी दी गई कि दस माह से यमुना को साफ करने का काम किया जा रहा है। लोग सुबह शाम अब यहां घूमने आते हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments