Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 01 फरवरी। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गुरुवार को व्यापारियों के अनुरोध पर संजय प्लेस का निरीक्षण किया। यहां पर संजय प्लेस के व्यापारियों ने महापौर से उनके पार्किंग एरिया में बनाए जा रहे नाइट बाजार से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। महापौर ने यहां नाइट बाजार न लगने का आश्वासन दिया।
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि संजय प्लेस को कई साल पहले व्यवस्थित तरीके से बनाया गया था। दुकानों के आगे पार्किंग स्थल पर दोपहर में दुकानदार और ग्राहक, इसके बाद रात में संजय प्लेस स्थित अपार्टमेंट के निवासी अपने वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में यदि इन पार्किंग स्थलों में नाइट बाजार के नाम पर ठेले लगाए जाएंगे तो व्यापारियों और संजय प्लेस के निवासियों को नुकसान होगा। इसके साथ ही शाम को आने वाले ग्राहकों को भी पार्किंग सहित अन्य परेशानियां होंगी।
व्यापारियों की समस्या को देखकर महापौर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव व अन्य अधिकारियों को व्यापारियों के हित में अब संजय प्लेस में कोई नाइट बाजार न लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इतना सुनते ही व्यापारियों में खुशी की लहर छा गई।
____________________________________
आगरा, 01 फरवरी। नेपाल के संसदीय दल ने गुरुवार को नगर भ्रमण किया। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नेपाल के संसदीय दल का स्वागत किया। नेपाल संसद के स्पीकर सहित 12 सदस्यीय दल को महापौर ने ताजमहल का भ्रमण कराया। ताजमहल को देखने के बाद संसदीय दल के सदस्यों ने खुशी जताई और ताजमहल की तारीफ की। इसके साथ ही महापौर का अभिवादन किया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments