Agra News-2: खबरें आगरा की-2
आगरा, 19 फरवरी। यहां यमुना नदी के जवाहर पुल पर सोमवार की रात एक ऑटो रिक्शा चालक ने जमकर हंगामा किया। वह गाड़ियों के आगे लेट रहा था। इसके चलते पुल पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई तो वह पुलिस से भी उलझ गया।
ऑटो रिक्शा चालक का कहना था कि कैंट स्टेशन पर उसका किसी से झगड़ा हो गया था। उसके साथ मारपीट कर दी। जब तक उसका फैसला नहीं होगा, वह सड़क से नहीं हटेगा। पुलिस से अभद्रता करने के बाद भाग गया। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाटरवर्क्स से रामबाग की ओर से आते समय जवाहर पुल पर एक ऑटो रिक्शा खड़ा था। बीच सड़क में एक अर्द्ध नग्न युवक खड़ा था। सड़क के बीचोंबीच खड़ा देखकर वाहनों की गति थम गई। अचानक वह एक कार के आगे लेट गया। युवक कह रहा था कि उसके मार दो। उसके ऊपर से गाड़ी निकाल दो। वह नहीं हटेगा। बीच सड़क हंगामा करने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हटाया। युवक पुलिसकर्मियों से भी उलझ गया। कहने लगा कि मेरा फैसला कराओ, नहीं तो मैं मर जाऊंगा। पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया तो वह फिर गाड़ी के आगे लेट गया। करीब 15 मिनट तक बीच सड़क ड्रामा चलता रहा। पुलिस के सख्ती करने पर वह अभद्रता करने लगा। इसके बाद वहां से भाग गया।
______________________________
आगरा, 19 फरवरी। थाना हरीपर्वत पुलिस ने 42 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है। शराब को जूट के बोरों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि हरीपर्वत पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में पंजाब से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक पूरी तरह से पैक था। इसे खोलकर देखा तो इसमें जूट के बोरे भरे थे। इन बोरों के बीच में शराब की पेटियां थीं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments