19 जुआरियों और सटोरियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा, चार पकड़े, अन्य की तलाश
आगरा, 27 फरवरी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने 19 शातिर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। चार लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है, अन्य की धरपकड़ जारी है। इसकी जानकारी डीसीपी सिटी सूरज राय ने दी है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले थाना सिकंदरा क्षेत्र में तत्कालीन एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी के निर्देश पर होटल शेल्टर से 15 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कई साथी फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन जैसे ही एसीपी मयंक तिवारी के निर्देश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के समय में सभी शातिर जुआरियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई को आगे बढ़ाया तो इन जुआरियों ने साठगांठ कराके गैंगस्टर की कार्रवाई को रुकवा दिया था। लेकिन अब पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड के निर्देशन में सिकंदरा थाना पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने के बाद से सभी शातिर जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी लोगों का जुए और सट्टे का बड़ा कारोबार है। अब तक ये आरोपी नामी गैंग के गुर्गों और कई सफेदपोशों की मेहरबानी से जुए सट्टे के काले कारोबार को बड़े आराम से अंजाम दे रहे थे। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बड़े माफियाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई है।
डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर जिले में जुआ और सट्टा का काम करने वाले सभी अपराधियों और संदिग्धों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। डीसीपी सिटी सूरज राय ने कहा कि इन सभी सटोरियों और जुआरियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के बाद इनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी कब्जे में किया जाएगा।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments