Strike: ड्राइवरों की हड़ताल का असर जनता पर, सब्जियों के दाम बढ़े, पेट्रोल, डीजल की किल्लत

आगरा, 02 जनवरी। ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल का असर आम जनता पर पड़ने लगा है। रसोई में प्रयोग होने वाली वस्तुएं महंगी हो रही हैं। पेट्रोल, डीजल की किल्लत बढ़ने लगी है। सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
परिवहन निगम की बसों के चक्का जाम से यात्री बेहाल और परेशान हैं, तो दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से ट्रकों में भरा सामान भी गंतव्य तक नहीं पहुंच रहा है। इस कारण व्यवस्थाओं में महंगाई का तड़का लग रहा है।
ट्रक ड्राइवरों ने अपने वाहनों को गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया है। इससे ट्रकों में रखा हुआ सामान खराब होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। आवश्यक आपूर्ति प्रभावित होने से व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं।
दूसरी तरफ पेट्रोल पंप संचालकों के लिए भी परेशानी खड़ी होती दिखाई दें रही है। पेट्रोल पंपों पर धीरे-धीरे स्टोरेज खत्म होता दिखाई दे रहा है। इसी आशंका के चलते आज शहर भर के पेट्रोल पंपों पर कतारें लगी रहीं।
उधर, सब्जी मंडियों में आलू, प्याज, टमाटर एवं अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्जियों के मूल्य दस रुपये तक बढ़ गए। 
प्रदेश सरकार ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को ड्राइवर के संगठनों से वार्ता कर निष्कर्ष निकालने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी चालकों से वार्ता करने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर संगठन अपनी मांगों पर अडिग हैं।
कई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हिट एंड रन कानून के बाद कई चालकों ने नौकरियां छोड़ दीं। चालकों द्वारा लगातार छोड़ी जा रही नौकरी के चलते ट्रांसपोर्ट मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हस्तक्षेप की मांग की।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments