Strike: व्यवसायिक वाहनों के साथ सिटी बसों के भी पहिए थमे, यात्रियों को भारी दिक्कतें

आगरा, 02 जनवरी। मोटर व्हीकल कानून में किए गए बदलाव के खिलाफ व्यवसायिक वाहनों के साथ-साथ सिटी बसों के भी पहिए थम गए हैं। यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण सर्दी और शीतलहर के प्रकोप में लोगों को वाहनों के इंतजार में सड़कों पर काफी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है। एमजी रोड, आगरा-दिल्ली हाईवे और अन्य मार्गों पर दर्जनों की संख्या में सवारियां वाहनों के इंतजार में कई घंटे खड़ी रहीं। किसी को अपने घर जाना था, तो किसी को ड्यूटी, किसी को हॉस्पिटल जाना था। सभी का कहना था कि बसों की हड़ताल से सरकार को नहीं बल्कि आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है।
सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया गया है, जिसके तहत हिट एंड रन मामले में वाहन चालक को दस साल की सजा व सात लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है। नए एमवी एक्ट के विरोध में प्रदेश भर के साथ-साथ आगरा में भी ट्रक, बसें और अन्य व्यावसायिक वाहनों ने हड़ताल कर रखी है।वाहन चालकों का कहना है कि सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
रोडवेज की अनुबंधित और सिटी बसों की हड़ताल की वजह से सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार से ही हड़ताल की वजह से लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए हाईवे और सड़क किनारे काफी देर तक वाहनों का इंतजार करते रहे।
प्रशासन की तरफ से भी यात्रियों के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में एमजी रोड पर प्रतिबंध ऑटो भी सवारियों को ढोने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सवारियों से दुगना किराया भी वसूला जा रहा है।
_______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments