Sports: आगरा ने जीता राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूनमिंट

आगरा, 01 जनवरी। आग्रबली महिला टीम ने गोंडा में सम्पन्न हुए दीप नारायण पांडे मेमोरियल सीनियर महिला स्टेट लेवल क्रिकेट टूनमिंट को जीत लिया है।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगरा और लखनऊ की महिला टीमों के मध्य खेला गया। लखनऊ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 24.4 ओवर में 101 रन बनाकर आउट हो गई। लखनऊ की ओर से प्रियांशी पांडे ने 18 रन, कोमल होरा ने 19 रन, अपेक्षा त्रिपाठी ने 13 रनों का योगदान दिया। आगरा की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रमा कुशवाह ने 2 विकेट, दिशा सिंह ने 1 विकेट सुप्रिया अरेला ने 1 विकेट, भारती सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किये। 
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आगरा ने निर्धारित लक्ष्य को 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त किया। संपदा ने 33 रन, पूजा राजपूत ने 24 रन, भारती ने 13 रन, सानवी ने 12 रनों को योगदान दिया। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट संपदा को दिया गया। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव प्रकाशेष कौशल और संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर ने दी।
_______________________________







ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments