Sad news: चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.जी.जी. धीर नहीं रहे
आगरा, 04 जनवरी। एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व चर्म रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जीजी धीर का गुरुवार को निधन हो गया, उनका फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम (हरियाणा) में इलाज चल रहा था। वे 78 वर्ष के थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
डा. धीर वर्ष 1987 से 2004 तक एसएन मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग के अध्यक्ष रहे थे। एसएन मेडिकल कॉलेज से रिटायर होने के बाद सेंट पॉल्स चर्च स्कूल के पास रामनगर कालोनी सिविल लाइंस में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे।
डॉ. का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 11 बजे ताजगंज मोक्षधाम में होगा। उन्होंने अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ा है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments