Missing: शाहगंज से कम्प्यूटर सेंटर के लिए निकलीं दो छात्राएं छह दिन से लापता
आगरा, 03 जनवरी। कंप्यूटर सेन्टर के लिए निकलीं दो छात्राएं छह दिनों से लापता हैं। मार्ग में एक दरगाह के पास उनकी साइकिल पड़ी मिली। परिजनों ने सब जगह खोजबीन करने के बाद थक-हार कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शाहगंज के ख्वासपुरा निवासी हनीफ ने पुलिस को बताया कि विगत 27 दिसंबर से उसकी बेटी लापता है। बेटी 27 दिसंबर को दोपहर स्कूल से घर आई थी। वह काम पर गए थे और उनकी पत्नी मायके गई थी। घर पर केवल बच्चे थे। बच्चों ने बताया कि अपराह्न पौने चार बजे बेटी की सहेली घर आई थी। वह उसे अपने साथ कंप्यूटर सेंटर ले जाने की बात कहकर ले गई। देर शाम तक बेटी वापस नहीं आई तो उन्हें चिंता हुई। आसपास सब जगह बेटी की तलाश की। घर से दूर भूरे शाह की दरगाह के पास बेटी की साइकिल पड़ी मिली।
थाना प्रभारी शाहगंज ने बताया कि दोनों लापता बच्चियों की आयु करीब 15 वर्ष है और कक्षा नौ की छात्राएं हैं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को दर्ज कर ली गई थी। पुलिस टीमों का गठन कर छात्राओं की खोजबीन की जा रही है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments