Looted: सेवला में दुकान में घुसकर दस हजार रुपये लूटे

आगरा, 03 जनवरी। थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर हाईवे स्थित सेवला बाजार में बुधवार दोपहर दुकान में घुसकर स्कूटी सवार बदमाश ने व्यापारी से दस हजार रुपये लूट लिए। व्यापारी ने बदमाश का पीछा कर उसे दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह धक्का मारकर भाग निकला।
वारदात बुधवार दोपहर एक बजे की है। ग्वालियर हाईवे की अग्रवाल कालाेनी निवासी गुलाबचंद की सेवला में मुख्य सड़क पर पशु आहार की दुकान है। दोपहर में वह दुकान पर अकेले थे। पार्टी को भुगतान करने के लिए गल्ले के रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर युवक दुकान पर पहुंचा। उनके हाथ से 10 हजार रुपये छीन लिए।
गुलाबचंद ने शोर मचाते हुए दुकान के बाहर बदमाश का पीछे से कालर पकड़ लिया। बदमाश उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया, वहां से भाग निकला। जानकारी हाेने पर आसपास के व्यापारी पहुंच गए। दुकानदार द्वारा 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस पहुंच गई। दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments