Fire: सिकंदरा सब्जी मंडी में प्याज से भरे ट्रक में लगी आग

आगरा, 04 जनवरी। प्रतापपुरा में देर रात कार डेकोरेशन के शोरूम में आग लगने के बाद सुबह सिकंदरा सब्जी मंडी में प्याज के ट्रक में आग लग गई। ट्रक से आग की लपटें उठती देख अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने की घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे हुई। बाहर से प्याज लेकर आया ट्रक मंडी में माल उतारने के लिए खड़ा था। बताया जाता है कि ट्रक में कार्बेट भी रखा था। इसे कहीं दूसरी जगह उतारा जाना था। ट्रक से माल उतारते से पहले अचानक उसमें आग लग गई। लपटें आसपास खड़े माल लेकर आए अन्य वाहनों तक पहुंचने लगीं।
इससे माल लेकर आए अन्य चालकों और व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। मगर, तब तक आग विकराल हो चुकी थी। ट्रक में लदी प्याज धू-धू करके जलने लगी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी पहुंच गईं। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। तब तक ट्रक में रखी सारी प्याज जल चुकी थी। 
-------------------------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments