बालकनी में खड़ी महिला से किए अश्लील इशारे, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत तो पुलिस ने दर्ज किया केस
आगरा, 06 जनवरी। शाहगंज क्षेत्र में अधिवक्ता और उसके परिवार पर रंजिशन जानलेवा हमला करने के आरोपी पड़ोसियों ने समझौता न करने पर अश्लीलता शुरू कर दी। बालकनी में खड़ी महिला के सामने पैंट उतार कर अश्लील इशारे किए। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया।
शाहगंज निवासी पीड़िता गुरुवार रात आठ बजे अपनी सास के साथ बालकनी में खड़ी थी। इस दौरान आरोपित छोटू उर्फ अजय घर के बाहर आया और उनकी तरफ मुंह कर के अपनी पैंट उतार दी। उन्हें आवाज देते हुए गंदे और अश्लील इशारे करने लगा। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत रिकार्ड हो गई।
पीड़िता की शिकायत पर थाना शाहगंज में छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की बात कही है।
इससे पूर्व विगत 20 नवंबर को महिला अपने अधिवक्ता पति के साथ घर आ रही थी तो रास्ते में पड़ोसी छोटू, गोरखा और उनके पिता अनिल उर्फ बिल्लू ने हमला कर दिया था। बचाने पहुंचने पर उनसे भी मारपीट की थी। मामले में हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में दस नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments