डावर फुटवियर इण्डस्ट्रीज को मुख्यमंत्री ने दिया प्रथम पुरस्कार
आगरा, 25 जनवरी। शहर की प्रमुख फुटवियर निर्यात कंपनी डावर फुटवियर इण्डस्ट्रीज को वर्ष 2023-24 के लिए मध्यम उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार (लैदर) हेतु चयनित किया गया।
लखनऊ के शिल्पग्राम में बुधवार को आयोजित एक समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने डावर फुटवियर इण्डस्ट्रीज के वरिष्ठ एचआर मैनेजर राजीव मिश्रा को यह पुरस्कार प्रदान किया। इसके अन्तर्गत पचास हजार रुपये का ड्राफ्ट, ट्रॉफी, अंगवस्त्र तथा प्रमाण पत्र सम्मिलित है।
गौरतलब है कि डावर फुटवियर इण्डस्ट्रीज द्वारा 2259 लाख रुपये का पूँजी विनियोजन किया गया है। इकाई द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 16397.70 लाख रुपये का टर्नओवर किया गया और 16397.70 लाख रुपये का निर्यात सुनिश्चित किया गया। गौरतलब है कि कंपनी के संचालक पूरन डावर आगरा फुटवियर मैनुफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमैक) के अध्यक्ष भी हैं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments