अब आईएसबीटी पर मिला कोरोना पॉजिटिव
आगरा, 02 जनवरी। जिले में कोरोना का एक और केस सामने आया है। जर्मनी से लौटे वैज्ञानिक में कोरोना की पुष्टि हुई। जिले में कोरोना के चार एक्टिव केस हो गए हैं।
जर्मनी से एक माह पहले लौटे वैज्ञानिक मंगलवार को परिचित को आईएसबीटी छोड़ने आए थे। बुखार होने के कारण उन्होंने आईएसबीटी पर कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने साइंटिस्ट के परिवार की भी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
पिछली 29 दिसंबर को शहर में कोरोना पॉजिटिव होने पहला केस मिला था। केरल से लौटे युवक की रेलवे स्टेशन पर हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एक जनवरी को विदेशी समेत एक अन्य में संक्रमण की पुष्टि हुई। दो जनवरी को यह चौथा मामला सामने आया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments