हॉकी, फुटबाल और खोखो में आगरा के बालक-बालिकाएं बनीं विजेता
बुधवार को खेली गयी बालक हाकी प्रतियोगिता में आगरा विजेता बना। उन्होंने मैनपुरी को पराजित किया। बालिका हाकी में भी आगरा विजेता बना उन्होंने मथुरा को शिकस्त दी। फुटबाल के बालक और बालिका दोनों वर्गों में आगरा विजेता और मैनपुरी उपविजेता रहा। खोखो में आगरा विजेता और मैनपुरी उपविजेता रहा। खोखो बालिका में आगरा विजेता और फिरोजाबाद उपविजेता रहा।
इससे पूर्व हाकी, खो-खो, फुटबाल खेल की बालक / बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा हरि सिंह यादव अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments