हॉकी, फुटबाल और खोखो में आगरा के बालक-बालिकाएं बनीं विजेता

आगरा, 24 जनवरी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में अण्डर 14 वर्षीय बालक/बालिका वर्ग में 10 खेलों में (वालीबाल, बैडमिन्टन, हैण्डबाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल) मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है।

बुधवार को खेली गयी बालक हाकी प्रतियोगिता में आगरा विजेता बना। उन्होंने मैनपुरी को पराजित किया। बालिका हाकी में भी आगरा विजेता बना उन्होंने मथुरा को शिकस्त दी। फुटबाल के बालक और बालिका दोनों वर्गों में आगरा विजेता और मैनपुरी उपविजेता रहा। खोखो में आगरा विजेता और मैनपुरी उपविजेता रहा। खोखो बालिका में आगरा विजेता और फिरोजाबाद उपविजेता रहा।

इससे पूर्व हाकी, खो-खो, फुटबाल खेल की बालक / बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा हरि सिंह यादव अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये।

इस अवसर पर  एस.एस. चौहान, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी,  संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, श्रीमती मिनाक्षी पोपली, सुश्री कल्पना चौधरी,  मो०खलील, श्रीमती सुमन,  हेमन्त भारद्वाज,  योगेश वर्मा,  हरदीप सिंह,  शकील खान, सचिव जिला कबड्डी संघ आगरा, मनीष दिवाकर, कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ आगरा आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन रीनेश मित्तल द्वारा किया गया। 25 जनवरी को सायं चार बजे मण्डलीय खेल महोत्सव के अर्न्तगत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं प्रतियोगिता का समापन प्रो.एस.पी.सिंह बघेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार राज्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। 

_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments