आगरा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, अनेक स्थानों पर झंडा फहराकर संविधान की शपथ ली
आगरा, 26 जनवरी। देश का 75वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं और स्कूल, कालेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी ली।
कमिश्नरेट में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने ध्वज फहराया। मंडलायुक्त सभागार में नगर निगम स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। उत्कृष्ट व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने ध्वज फहराया। उन्होंने राष्ट्रगान के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने ध्वज फहराया तथा शपथ दिलाई।
समूचे जनपद में सरकारी कार्यालयों तिरंगा झंडा फहराया गया। जगह-जगह प्रभातफेरी निकाली गई। स्कूलों और कालेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
_____________________________________
किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर के नेतृत्व में ग्वालियर हाईवे पर गांव बाद से सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हाईवे पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। आगरा जगनेर रोड पर सावित्री चाहर के नेतृत्व में दर्जनों ट्रैक्टरों से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। फतेहाबाद रोड, एत्मादपुर, खंदौली, बरौली अहीर के साथ राजस्थानी किसान संगठनों की तरफ से गणतंत्र दिवस की खास अंदाज में मनाया गया। रणवीर सिंह चाहर, सावित्री चाहर, किसनवीर सिंह, रविंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सुखपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, मिथलेश, अमन चाहर, महताब सिंह, मनोज सिंह, हाकिम सिंह, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
पंडित कालीचरण तिवारी मार्ग बेलनगंज पर आयोजित कार्यक्रम में अलौकिक उपाध्याय ने झंडा फहराया। श्याम भोजवानी, संदीप तिवारी, राजकुमार खंडेलवाल, चौधरी अखिल यादव, दीपक खरे, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, आशीष खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल, किशोर राठौड़, अनुज जैन, मनीष खंडेलवाल, अनिल जैन, विवेक, विष्णु अग्रवाल, विपुल तिवारी, नितिन तिवारी, चौधरी आर्यन यादव, शिवम यदुवंशी, मोहित, अरविंद पांडे, मुकुल, सुधीर उपाध्याय, कृष्णकांत वकील साहब, संतोष अग्रवाल, संदीप तिवारी उपस्थित रहे।
_____________________________________
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के पार्क में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने संस्था के अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यों के साथ झण्डा फहराया।
इस अवसर पर विद्युत विभाग, वन विभाग, टेलीफोन विभाग, नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। भूपेंद्र सोबती, बालकिशन अग्रवाल, आदेश गुप्ता, गुड्डू अग्रवाल, दुल्ली चंद, नरेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, आलोक असीजा, ललित अरोड़ा, दीपक अग्रवाल, विवेक मोहन मौजूद रहे।
_____________________________________
शहर के रंगकर्मियों व सांस्कृतिक कर्मियों का गणतन्त्र दिवस का रंगारंग कार्यक्रम एनएससी कंप्यूटर संजय प्लेस पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि भावना रघुवंशी व राजीव सिंघल ने झण्डा फहराया।
इस दौरान अनिल जैन, उमाशंकर मिश्र, डिंपी मिश्रा, डा संगीता, अलका सिंह, मून शर्मा, अजय दुबे, दीपक जैन, चन्द्र शेखर, राजीव कुलश्रेष्ठ, संदीप अरोड़ा, मुन्नू भाई, कफ़ील, अजय गुप्त रंगीला, हरेश अग्रवाल, जितेंद्र शर्मा, रूपाली शर्मा, शुभम् सिंह , डा महेश धाकड़, एस के जैन, रईस भाई, रुपेश शर्मा, संजय चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
_____________________________________
भारत विकास परिषद नवोदय ने गायत्री पार्क, कमला नगर पर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस दौरान प्रो सुगम आनंद, रमाशंकर गुप्ता, संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, डॉ अमित सिंघल, नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, महिला संयोजिका शशी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सीए दीपिका मित्तल, मोहित अग्रवाल, स्वदेश विकल, एन एस चौहान ने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन रजनीश गुप्ता ने दिया।
_____________________________________
बिचपुरी स्थित बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या डॉ सीमा भदौरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एनसीसी कैडेट्स की परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस का महत्व भी समझाया।
_____________________________________
संस्कार भारती द्वारा "भारतमाता पूजन एवम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों" का आयोजन शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर किया गया। मुख्य अतिथि डा प्रशान्त गुप्ता, प्राचार्य, एस एन मेडीकल कालेज, आशीष यादव, संयुक्त नियंत्रक, रक्षा लेखा विभाग, राजीव द्विवेदी, भवेन्द्र शर्मा, प्रेमचन्द अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
माही इंटरनेशनल स्कूल, नृत्य ज्योति कत्थक केन्द्र, सुर संगम कला केन्द्र, डा केशव कुमार शर्मा तथा निशीराज (माधुर्य) द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत तथा जोशपूर्ण गीत, संगीत, नृत्य और नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। संयोजन ओम स्वरूप गर्ग ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नन्द नन्दन गर्ग ने किया। डा राम बाबू हरित, डा विनोद माहेश्वरी, राज बहादुर सिंह राज, राम अवतार यादव, श्याम तिवारी, राजेंद्र गोयल, आलोक आर्य, दीपक अग्रवाल, नवीन गौतम, उमाशंकर मिश्रा, डा विजय एम धोरे उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments