आर्यमान, काजिको और विनोद गुप्ता एसोसिएट्स भी राज्य सरकार से पुरस्कृत
आगरा, 25 जनवरी। जिले की चार फुटवियर इकाइयों को उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम हेतु राज्य सरकार पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस कड़ी में डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज को प्रथम पुरस्कार मिलने की जानकारी न्यूज नजरिया द्वारा पूर्व में दी जा चुकी है। इसके अलावा आर्यमान फुटवियर, काजिको इंडस्ट्रीज और विनोद कुमार गुप्ता एंड एसोसिएट्स को भी पुरस्कृत किया गया है।
लखनऊ में विगत दिवस संपन्न हुए समारोह में प्रदेश सरकार के इस अवार्ड को आर्यमान फुटवियर एक्सपोर्ट्स की ओर समूह के एमडी और एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने प्राप्त किया। काजिको इंडस्ट्रीज के जय अग्रवाल और विनोद कुमार गुप्ता एंड एसोसिएट्स के विनोद कुमार गुप्ता ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कृत इकाइयों को प्रदेश सरकार की ओर से प्रमाण पत्र और पचास हजार रुपये की राशि का चेक भी प्रदान किया गया।
काजिको इंडस्ट्रीज एक प्रमुख भारतीय फुटवियर कंपनी है, जिसकी स्थापना 1970 में हुई थी। यह कंपनी अपने किफायती और टिकाऊ फुटवियर के लिए जानी जाती है।
विनोद कुमार गुप्ता एंड एसोसिएट्स एक प्रमुख भारतीय फुटवियर कंपनी है, जिसकी स्थापना 1980 में हुई थी। यह कंपनी अपने पारंपरिक फुटवियर के लिए जानी जाती है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments