राजामंडी रेलवे स्टेशन के निकट आर्य समाज मंदिर में पुजारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट

आगरा, 16 जनवरी। राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास आर्य समाज मंदिर में शादी की विधि की जानकारी लेने आए चार लुटेरे पुजारी की पत्नी को बंधक बना कर ज्वैलरी और नकदी लूट ले गए।
लुटेरों ने पुजारी की पत्नी से पूछा कि दोस्त को शादी करनी है, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं। पुजारी की पत्नी के जानकारी देने के दौरान ही लुटेरों ने उनके हाथ-मुंह बांध दिए। मंदिर में सेवा करने वाली महिला को भी बंधक बनाया। ज्वैलरी के साथ ही मंदिर में रखे पैसे भी ले गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से सुराग निकाल रही है।
पुजारी की पत्नी श्रद्धा दीक्षित ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे चार लोग आए। एक-डेढ़ घंटे तक जानकारी करते रहे। उन्होंने कहा कि हमारे दोस्त को शादी करनी है। शादी करने के नियमों-तरीकों की जानकारी लेने लगे। बातचीत में चारों मंदिर के अंदर और बाहर देखते रहे। जैसे ही मौका मिला दो लुटेरों ने पुजारी की पत्नी का मुंह दबाया, दो ने हाथ पर कपड़ा बांधा। एक ने तमंचा निकालकर कनपटी पर लगा दिया। मंदिर में सेवा करने वाली महिला राधा को भी बंधक बना लिया। पुजारी की पत्नी से पूछा, सामान कहां रखा है, कमरा कहां हैं। लुटेरे पुजारी की पत्नी की ज्वैलरी चेन, पेंडेंट, इयररिंग, चूड़ियां, पायल, मोबाइल आदि ले गए। 
लूट के समय श्रद्धा के पति घर पर नहीं थे। वे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पत्नी के मुंह और हाथ बंधे हैं। लूट की जानकारी मिलते ही 112 पर फोन किया गया। कोबरा पुलिस को जानकारी दी गई। मुकदमा दर्ज कराया गया। एसीपी मयंक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मौके पर एक टीम जानकारी ले रही है। जल्द ही लुटेरे को पकड़े जाएंगे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments