बालिका ने निगल ली पिन, सांस नली में अटकी, डॉक्टर ने बचाई जान
आगरा, 20 जनवरी। फिरोजाबाद की 11 साल की बच्ची ने गलती से पिन निगल ली, जो फेफड़ों तक पहुंच गई। मुंह से रक्त आने के साथ सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। गंभीर हालत में उसे यहां एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।
ईएनटी रोग विभाग की डॉ. रीतू गुप्ता ने बताया कि 11 साल की बच्ची अजरा ने (सिर को ढकने का कपड़ा) पहनते वक्त पिन मुंह में दबा ली। खांसी आने से पिन सांस नली में पहुंच गई। सांस लेने के कारण पिन फेफड़े तक पहुंच गई। इससे बच्ची को सांस लेने में परेशानी होने लगी, रक्त भी आने लगा। ये देख परिजन घबरा गए, पास के अस्पताल लेकर गए तो वहां एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर जाने के लिए कह दिया गया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments