पति बोला- तीन बेटे हो गए, अब एक बेटी चाहिए, पत्नी ने कर दिया इंकार, आ गई मुकदमे की नौबत

आगरा, 07 जनवरी। आपने बेटा पैदा न होने पर परिवारों में विवाद की खबरें कई बार सुनी होंगी, लेकिन ताजनगरी में बेटी पैदा नहीं होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। 
घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता ने परिवार परामर्श केंद्र की शरण ली। परिवार परामर्श केंद्र के स्टाफ ने पति और पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पति बेटी पैदा करने और पत्नी ने परिवार आगे नहीं बढ़ाने की बात पर अड़ी रही। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र ने शाहगंज पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
बताया गया है कि शाहगंज की रहने वाली विवाहिता का दस साल पहले मलपुरा के रहने वाले युवक से विवाह हुआ था। उनके तीन बेटे हुए, लेकिन पिता की चाहत थी कि उसके घर में एक लड़की का भी जन्म हो। उसने पत्नी से कहा कि मुझे एक लड़की चाहिए। महिला ने अपने पति से कहा कि हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। चौथा बच्चा होने के बाद और ज्यादा स्थिति खराब हो सकती है और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि चौथा बच्चा लड़की ही हो। अगर लड़का हो गया तो फिर क्या होगा। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी विवाद होता रहा। जिसके बाद पति ने पत्नी को छोड़ दिया।
इसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। काउंसलर द्वारा दोनों को समझाया गया। लेकिन पत्नी और पति दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। जब कोई बात नहीं बनी तो थाना शाहगंज को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments