सावधान! आगरा में सक्रिय है हनी ट्रैप गैंग
आगरा, 30 जनवरी। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके पांच साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गैंग शहर के भोले-भाले और संपन्न घरों के युवाओं को दोस्ती के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करता था।
पीड़ित युवक की मधुनगर निवासी मां गंगा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे प्रवीन की मुलाकात कुछ समय पहले पिंकी गौतम नामक महिला से हुई थी। पिंकी ने नौकरी छूटने की परेशानी बताकर प्रवीन से मदद मांगी। प्रवीन ने न सिर्फ पिंकी को नौकरी लगवाई, बल्कि धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
पिंकी ने दोस्ती का फायदा उठाकर प्रवीन से धीरे-धीरे पांच लाख रुपये नकद, आईफोन, एक्टिवा, इनवर्टर, सोने की चेन, पेंडल आदि ले लिए। जब प्रवीन ने पिंकी की और मांगों को पूरा करने से इनकार कर दिया तो पिंकी और उसके गैंग ने प्रवीन के खिलाफ झूठी तहरीर देकर प्रथम सूचना दर्ज कराई। इसके बाद से ही पिंकी गैंग प्रवीन से 50 लाख रुपए और देने का दबाव बना रहा है।
गंगा देवी का आरोप है कि महिला पिंकी गौतम और उसके दोस्तों का एक सामूहिक गैंग है। जो भोले भाले संपन्न परिवार के लड़कों को हनीट्रैप के जरिए दोस्ती के जाल में फंस कर ब्लैकमेल करता है। मेरे पुत्र से इतना सब लेने के बाद इस गैंग द्वारा अब एक फ्लैट और 20 हजार प्रति माह की मांग की गई। उसकी इस मांग से मेरे बेटे द्वारा इनकार किए जाने पर पिंकी गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से मेरे पुत्र प्रवीन के खिलाफ झूठी तहरीर देकर प्रथम सूचना दर्ज कराई।
उसके बाद से ही पिंकी गैंग मेरे पुत्र से 50 लाख रुपए और देने का दबाव बना रहे हैं। पिंकी गैंग की धमकियों से मेरा पुत्र काफी भयभीत है। गैंग के लोग लगातार जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांग रहे हैं। गैंग की धमकियों से भयभीत प्रवीन और उसके परिवार ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने एवं जान माल के रक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------------------------------------------------
Post a Comment
0 Comments