इन्होंने भी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

चैम्बर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
आगरा, 27 जनवरी। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन पर 75वॉ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने चैम्बर के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल को साफा पहनाकर सम्मानित किया और अन्य सभी पूर्व अध्यक्षों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को के. के. पालीवाल, शांतिस्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, के. सी. जैन ने संबोधित किया।
इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल नेवरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. आर एस पारीक साहब को पद्मश्री से नवाजे जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि चैंबर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 
___________________________________
फेम ने फहराया राष्ट्रीय झंडा
आगरा। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल  के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने ई पी आई पी सिकंदरा में राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस दौरान मिष्ठान वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश पंडित ने किया। राजेश खुराना, शिवम गर्ग, एल.एन.गर्ग, सुभाष सिंघल, अनुज सिंघल, प्रेम कुमार शर्मा, धर्मवीर कौशिक, राजपाल सिंह, अमन कुलश्रेष्ठ, राजेश सारस्वत, रूपेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, आशीष मित्तल मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा कॉलेज में मनाया गणतंत्र दिवस
आगरा। आगरा कॉलेज में मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल सिंह एवं प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने तिरंगा झंडा फहराया। एनसीसी आर्मी विंग, एयर विंग एवं गर्ल्स विंग के कैडेट्स ने कैप्टन अमित अग्रवाल, कैप्टन रीता निगम एवं नीतेश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रध्वज को सशस्त्र सलामी दी। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। 
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो सुनीता रानी घोष ने किया।
प्रो मनोज रावत, प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो केपी तिवारी, प्रो आनंद पांडे, प्रो बीके शर्मा, प्रो दीपा रावत, प्रो केडी मिश्रा, डा चंद्रवीर सिंह, प्रो सुनील यादव, डा आरपी सिंह, राजीव सिंह उपस्थित रहे।
___________________________________
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मनाया गणतंत्र दिवस 
आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित टोल प्लाजा पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टोल प्रबंधक प्रदीप पाठक, पीयूष शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। ग्राम पंचायत गुबरौठ के बाबरपुर में प्रधान शैतान सिंह गुर्जर, थाना फतेहाबाद में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह झण्डा फहराया। केपी सिंह, विक्रम सिंह, मोहित शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, उमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।
___________________________________
डीईआई गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार गुलाटी रहे। इस अवसर पर मार्चपास्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसके निर्णायकों में ऑनरेरी मेजर प्रीतम सिंह एवं सूबेदार मेजर ए प्रकाश राव रहे और छात्राओं में विजयी प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राएं रही एवं छात्र वर्ग में टेक्निकल कॉलेज एवं डी.ई.आई बैंड विजयी रहा। चार स्पेशल पुरस्कारों में डी.ई.आई नर्सरी कम प्ले सेंटर, डी.ई.आई डेरी बाग प्राइमरी स्कूल एवं राधास्वामी सरन आश्रम नगर स्कूल और डी.ई.आई पी वी प्राइमरी स्कूल को भी पुरस्कार दिए गए। संचालन डॉ निशीथ गौड़  एवं प्रो सुमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो सी पटवर्धन, कुलसचिव प्रोआनंद मोहन, स्नेह बिजलानी उपस्थित रहे।
___________________________________
शिवाजी मार्केट में मिष्ठान वितरण 
आगरा। शिवाजी मार्केट एसोसिएशन ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान पंकज सचदेवा, श्याम भोजवानी, आजाद जैन, सुरेंद्र भाटिया, हेमंत गिद्वानी, प्रदीप लूथरा, हर्षिल भोजवानी, अमित भाटिया, राकेश पुरी, लक्ष्मण दास, महेश गंगलानी, राधेश्याम गुप्ता, जावेद मास्टर, सहगल,संजू, ब्रम्हा गुप्ता, जीतू मौजूद रहे।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments