संस्कार भारती ने मनाया पद्मश्री योगेंद्र बाबा का जन्मशताब्दी समारोह, कला साधकों से भर गया सूरसदन, उमड़ता रहा देशभक्ति का ज्वार
आगरा, 07 जनवरी। संस्कार भारती ब्रज प्रांत द्वारा कला ऋषि पद्मश्री माननीय योगेंद्र बाबा का जन्म शताब्दी समारोह रविवार की शाम कला साधकों से भरे सूरसदन सभागार में मनाया गया। इस दौरान भारतीय संस्कृति और भारतीय वैचारिक चेतना पर गर्व करने अनेक पल आए।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा कि योगेंद्र बाबा बहुतों के मित्र थे, संरक्षक थे। हम जैसे अनेक कार्यकर्ता उनकी गोद में बैठकर रो सकते थे। संस्कार भारती के हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं का वे भरोसा थे। मैंने जब उन्हें पद्मश्री मिलने पर बधाई दी तो उन्होंने कहा कि पद्मश्री तो कलाकारों को मिलनी चाहिए। मैं तो केवल कलाकारों को जोड़ता हूं। मैं कलाकार नहीं हूं। ऐसे अहंकार रहित इंसान थे योगेंद्र दा।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। समारोह में अतिथि गणों ने साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य एवं लोक कला की 28 स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में समाजसेवी संदीप कालीचरन अग्रवाल, केशव प्रसाद सिंह, डॉ. खुशीराम शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार शीलेंद्र कुमार वशिष्ठ, सुशील सरित, डिंपी मिश्रा, डॉ. आभा सिंह, प्रतिभा तलेगांवकर, गजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. सदानंद ब्रह्म भट्ट, विजय लक्ष्मी शर्मा, दिलीप रघुवंशी, निशिराज, ज्योति खंडेलवाल, पुरुषोत्तम मयूरा, अलका सिंह, अनिल जैन, डॉ. राजेंद्र मिलन, अशोक अश्रु, डॉ. शैल बाला अग्रवाल, बृजेश कुमार वर्मा, नरेंद्र पाठक और महावीर सिंह चाहर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस दौरान सूरसदन गैलरी में डॉ साधना सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। लगभग 58 कलाकारों की कलाकृतियां इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गईं।
अब तक 40 से अधिक देशों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत-संगीत भरपूर हृदय स्पर्शी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया।
इससे पूर्व मुख्य वक्ता रामलाल, सीए संजय अग्रवाल, सुरेश चंद्र गर्ग और डॉ डीवी शर्मा ने समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह का संयोजन डॉ. मनोज कुमार पचौरी, यतेंद्र सोलंकी, ओम स्वरूप गर्ग और इंजीनियर प्रखर अवस्थी ने किया। मंच संचालन ओम स्वरूप गर्ग ने किया। नंद नंदन गर्ग ने समारोह की भूमिका रखी।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments