लूट की रिपोर्ट बदलवा ली गुमशुदगी में, डीसीपी ने फटकारा तो पुलिस ने दुबारा ली तहरीर
आगरा, 15 जनवरी। जनपद पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नहीं आ पा रहा है। अधिकारियों के तमाम निर्देशों के बावजूद थानेदार और चौकी प्रभारी अपने मन मुताबिक ही काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में थाना छत्ता पुलिस ने पीड़ित के साथ लूट की तहरीर को गुमशुदगी में बदलवा दिया। जब डीसीपी ने फटकार लगाई तो थानेदार ने पीड़ित के घर जाकर दोबारा तहरीर ली।
जीवनी मंडी नया घेर के रहने वाले संजय जूते का काम करते हैं। उनका कहना है कि विगत 10 जनवरी की रात 11 बजे वह पालीवाल रोड से गधापाड़ा की ओर जा रहे थे। भगवान हास्पिटल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके नजदीक आए और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। इसके बाद विजयनगर चौकी पर तहरीर दी।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने रात में लूट की धाराओं में तहरीर ली थी। इसके बाद अगले दिन उन्हें दोबारा चौकी पर बुलाया गया। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने उन्हें समझाया कि छीनने की बात लिखने पर मोबाइल फोन कोर्ट से ही मिलेगा। काफी लिखा-पढ़ी के साथ चक्कर काटने पड़ेंगे। उन्होंने पीड़ित को सात दिन के अंदर मोबाइल फोन बरामद करने का वायदा किया। इसके बाद उन्होंने दोबारा मोबाइल फोन गुमशुदा होने की शिकायत ले ली।
मामले की जानकारी डीसीपी सिटी सूरज राय को हो गई। डीसीपी के द्वारा थाना प्रभारी को फटकार लगाई गई। इसके बाद पुलिस दोबारा कार्रवाई में जुटी। शनिवार को प्रभारी देवेंद्र दुबे उनकी फैक्ट्री पहुंचे और दोबारा से तहरीर लिखवाई है। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments