सिकंदरा साइट-सी में लापरवाही पर जल निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश, डीएम के साथ बैठक में व्यापारियों ने रखी शहरभर की समस्याएं

आगरा, 27 जनवरी। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शनिवार को जिलास्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में एक बार फिर व्यापारियों ने जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना करने और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सिकंदरा इंडस्ट्रियल साइट-सी में जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद समुचित रोड मरम्मत न करने तथा नए कनेक्शन में प्रगति न होने तथा बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में बेलनगंज लोहे के पुल पर लाइटिंग की व्यवस्था, नामनेर चौराहे पर ट्रैफिक प्लान, खतैना रोड लोहामंडी, संजय प्लेस के अधूरे इंटरलॉकिंग कार्य और एमजी रोड पर मार्ग में पोल की समस्याओं को रखा गया। तिवारी गली रावतपाड़ा में सीवर तथा एमजी रोड पर भिखारियों की समस्या को भी रखा।
जिलाधिकारी ने सभी से पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्ण रोक लगाने तथा जन जागरूकता के प्रयास करने की अपील की।
तत्पश्चात जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में  औद्योगिक क्षेत्र-फाउण्ड्री नगर में प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण/मरम्मत, साफ-सफाई विषयक बिंदु पर विचार किया गया। बैठक में नगर निगम द्वारा उद्यमियों को दिए गए संपत्ति कर नोटिसों को निरस्त करने के प्रकरण पर अलग से नगरायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को वाटर वर्क्स तथा भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर बसों के अभी भी ठहराव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जुर्माना लगाने व अन्य प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
बैठक में एडीए सचिव गरिमा सिंह, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
......................................................

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments