राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ आगरा
आगरा, 20 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शनिवार को श्रीरामलीला कमेटी द्वारा रामदरबार की शोभायात्रा का नगर भ्रमण कराया गया।
पांच झांकियों और पांच बैंडों के साथ राम बारात के परंपरागत मार्ग पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से शुरू हुई इस शोभायात्रा को लेकर लोगों में भारी जोश दिखाई दिया। पूरे मार्ग पर जगह-जगह शोभायात्रा का जोशीला स्वागत किया गया। हर मार्ग पर क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों ने जमकर पुष्प वर्षा की और आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा का शुभारम्भ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने नारियल फोड़ कर किया। शोभायात्रा में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला समेत रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और अनेक अन्य लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा की पहली झांकी सायं करीब साढ़े चार बजे नगर परिक्रमा पूरी कर चुकी थी। लेकिन जगह-जगह आरती और स्वागत के चलते चांदी के रथ की अंतिम झांकी रात्रि करीब पौने आठ बजे नगर परिक्रमा पूरी कर पाई। मार्ग में अनेक स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी भी की। दुकानों को भगवा ध्वजों और विद्युत प्रकाश से सजाया गया था। चिम्मन पूड़ी वाले तिराहे पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने अपने बैंड की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
___________________________________
आगरा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भगवान को अर्पित करने के लिए पंछी पेठा फर्म की ओर से पेठे की मिठाई को लड्डू के रूप में बनाया गया है। लड्डू बनवाने वाले अमित गोयल ने बताया कि 56 तरीके के अलग-अलग फ्लेवर में पेठे के बने लड्डू बनाए गए हैं। इन लड्डुओं को अब अयोध्या राम मंदिर में भेजा जा रहा है। जहां पर इन लड्डुओं का भोग भगवान राम को लगाया जाएगा। इन लड्डुओं की झांकी आज राम दरबार शोभायात्रा में भी निकाली गई।
___________________________________
सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन
आगरा, 20 जनवरी। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन में शनिवार को सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल, अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, राजेंद्र गर्ग, मनोज गुप्ता उपस्थित रहे थे।
___________________________________
आगरा, 20 जनवरी। शाहगंज बाजार में 22 जनवरी को दीपावली का आयोजन किया जाएगा। रुई की मंडी, भोगीपुरा बाजार, जोगी पाड़ा, सर्राफा बाजार, तहसील मार्ग स्थित बाजार सम्मलित आयोजन करेंगे। सभी बाजारों को भव्य झांकियों, झालरों व भगवा झंडों से सजाया गया है।
21 जनवरी को रूई की मंडी चौराहे पर शाम 5 बजे से सामूहित सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। 22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका मुख्य आकर्षण सिर पर पगड़ी व हाथों में तलवार लिए और दुर्गा स्वरूपा 50 से अधिक महिलाएं होंगी।
शाहगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष किशन कुमार जग्गी ने बताया कि 22 जनवरी को शोभायात्रा रुई की मंडी रेलवे फाटक स्थित किशोरी देवी स्कूल से प्रारम्भ होकर शाहगंज बाजार, जोगी पाड़ा, भोगीपुरा चौराहा, सर्राफा बाजार, कोठी मीना बाजार, सोरों कटरा, तहसील मार्ग होते हुए ब्राइटलैंड स्कूल पर विश्राम लेगी। शोभायात्रा में राम सरबार सहित 4 आकर्षक झांकियां होंगी।
___________________________________
आगरा, 20 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद के सभी श्री राम मन्दिर, वाल्मीकि व हनुमान मन्दिर सहित आध्यात्मिक स्थलों पर भजन किर्तन/सुन्दर काण्ड व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चिन्हित सभी मन्दिरों यथा- श्री राम मन्दिर, वाल्मीकी व हनुमान मन्दिर व अन्य आध्यात्मिक स्थलों पर स्क्रीन स्थापना कर अयोध्या से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा तथा सायं को सभी मन्दिरों व यमुना घाटों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों/इमारतों/कॉलेजों में 22 से 26 जनवरी तक लाइटिंग कर प्रकाशित किया जायेगा।
बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 22 जनवरी, 2024 को सभी स्कूलों/कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। 22 जनवरी, 2024 को जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। नगर एवं गाँवों में नगर विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से विशेष सफाई का अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी ने दी।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments