शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पर लघु फिल्म देखने को खचाखच भर गया सूरसदन, सीढ़ियों और फर्श पर भी जमे रहे लोग

आगरा, 28 जनवरी। सूरसदन प्रेक्षागृह रविवार को खचाखच भरा था। शहरभर से उमड़ी लोगों की भीड़ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पर बने वृत्तचित्र को देखने को भारी उत्सुक थी। हालत यह थी कि निर्धारित समय से पहले ही सभी सीटें भर गईं, इसके बाद सीढ़ियों पर कुर्सियां लगाई गईं। कुर्सियां कम पड़ीं तो लोग बिना कुर्सी के सीढ़ियों पर बैठ गए। सीढ़ियां फुल हुईं तो लोग प्रथम पंक्ति की दीर्घा के आगे फर्श पर बैठ गए। आवागमन का स्थान भी बैठे हुए लोगों से भर गया। ऐसे माहौल जब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पर बनी फिल्म दिखाई गई तो लोगों की आंखें सजल हो उठीं, शीश गर्व से ऊंचा उठा और देशभक्ति के तरानों से माहौल राष्ट्रभक्ति का हो गया। 
तिरंगे झंडों से सजाए गए सूरसदन प्रेक्षागृह में माहौल बिलकुल अलग था। शहर के नागरिकों के साथ ही अनेक स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट फिल्म देखने के लिए उतावले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने आरए मूवीज द्वारा निर्मित लघु फिल्म "अभी मैं जिंदा हूं मां" के बटन को ऑन किया, वैसे ही देशभक्ति की धुन के साथ फिल्म शुरू हो गई। शुभम के बचपन से लेकर उसकी शहादत को उसमें दर्शाया गया था। 
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व उप महापौर अशोक जैन, पूर्व मंत्री चौ. उदयभान सिंह, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, नवीन गौतम, पार्षद गौरव शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।
फिल्म से पूर्व सुजाता शर्मा, मो.रईस, राजकुमार गुप्ता और दीपक खरे ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में फिल्म निर्माता विजय सामा एवं निर्देशक हेमंत वर्मा ने जानकारी दी। निर्माता रंजीत सामा ने इस विषय पर “ऑपरेशन राजौरी” नाम से एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की। उनका व गीतकार संजय दुबे का सम्मान भी किया गया। कैप्टन शुभम गुप्ता की मां पुष्पा गुप्ता एवं पिता बसंत गुप्ता का उपस्थित जनसमूह की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.तरुण शर्मा ने किया। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments