शास्त्रीपुरम में गैस सिलेंडर फटने से फ्लैट की दीवार ढही, चार लोग घायल

आगरा, 26 जनवरी। थाना सिकंदरा के अंतर्गत शास्त्रीपुरम में बने निर्बल आय योजना के तहत बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट में आज शुक्रवार की सुबह गैस सिलेण्डर फट जाने से चार लोग घायल हो गए। सिलेंडर के धमाके से फ्लैट की एक दीवार उधड़ गई। दीवार गिरने से नीचे के फ्लैट की बालकनी भी क्षतिग्रस्त हो गई और मलबे में एक बाइक दब गई।
थाना प्रभारी सिकंदरा ने "न्यूज नजरिया" को बताया कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, जिससे उसमें रह रहे परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेजा गया है।
शुरुआती खबरों में गैस सिलेंडर फटने से चार फ्लैट ढह जाने की अपुष्ट जानकारी मिली थी, लेकिन थाना प्रभारी ने चार फ्लैटों के ढह जाने की खबर को गलत बताया। उन्होंने बताया कि केवल एक फ्लैट जिसमें सिलेंडर फटा, उसकी एक दीवार उधड़ गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments