आरबीएस कॉलेज और छलेसर कैम्पस ने अपने मैच जीते

आगरा, 18 जनवरी। डा बीआर अंबेडकर विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को आरबीएस कॉलेज और छलेसर कैम्पस ने अपने मैच जीत लिए। 
आरबीएस कालेज मैदान पर मेजबान टीम ने एके कॉलेज, शिकोहाबाद को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुये एके कॉलेज, शिकोहाबाद ने बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 127 रन बनाये। राहुल ने 31,निखिल ने 40 रन बनाये। आरबीएस कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुये गौरव को 02 विकेट, अर्चित व पीका को 1-1 विकेट प्राप्त हुये।
जबाव में आरबीएस कॉलेज ने निर्धारित ओवर से पूर्व छह विकेट खोकर विजय प्राप्त कर ली। अर्नव ने नाबाद 17 रन गौरव ने अर्पित 15 रन बनाये। ए०के०कॉलेज शिकोहाबाद से गेंदबाजी करते हुये लाखन ने दो विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच अर्नव रहे।

सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में छलेसर कैम्पस ने कृष्ण कॉलेज बमरौली कटारा को 6 विकेट से हराया। 
छलेसर ने टॉस जीतकर फिल्डिग करने का फैसला किया। कृष्णा कॉलेज ने 15 ओवर में 103 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में छलेसर ने चार विकेट खोकर विजय हासिल कर ली। अर्जुन ने 47, उपदेश ने 21 तथा विक्रांत ने 14 रन बनाए। अर्जुन मैन ऑफ द मैच रहे।
शुक्रवार को को आरबीएस कॉलेज बनाम आगरा कॉलेज, चित्रगुप्त कॉलेज मैनपुरी बनाम सेण्ट जोन्स कॉलेज और मैच केआर कॉलेज मथुरा व बीएसए कॉलेज, मथुरा के मुकाबले होंगे।
इससे पूर्व सेन्ट जॉन्स के मैदान में जयदीप शर्मा और बल्देव भटनागर ने मैच का शुभारंभ किया। पर्यवेक्षक डा.ख्वाजा निशात हुसैन, मनीष शुक्ला, अरविन्द टाइटलर, धनंजय सिंह उपस्थित रहे।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments