गलन भरी सर्दी से अभी निजात के आसार नहीं!
आगरा, 27 जनवरी। जिले में कड़ाके की सर्दी से अभी निजात मिलने के आसार नजर नहीं हैं। बर्फीली हवाओं के कारण लोग गलन से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आज शनिवार की सुबह भी कोहरे की घनी परत छाई रही। सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य रही।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले कुछ दिन सुबह के समय घना कोहरा छाने से ठंड बढ़ेगी। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़त हो सकती है। शीतलहर जारी रहेगी।
शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए। दिन में भी लाइट का सहारा लेना पड़ा। पिछले सालों में जनवरी के आखिरी सप्ताह में घने कोहरे का असर दिखाई नहीं देता था, लेकिन इस बार घने कोहरे की वजह से लोग बेहाल हैं।
मौसम विभाग ने 54 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर शामिल हैं। इसके अलावा, जालौन, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संतकबीर नगर, संतरविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर और वाराणसी में भी अलर्ट है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments