रिटायर्ड आईएएस के घर में लूट करने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को गोली लगी
आगरा, 19 जनवरी। रिटायर आईएएस के घर में घुसकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बीती गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर 3 की पानी की टंकी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश गाड़ी मोड़ कर भागने लगे। पीछा करने पर उनमें से एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में धनौली मलपुरा का रहने वाला राजेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो युवक सोनू और सुभाष को पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए एसएन भेजा गया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और लूट के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बीती 24 दिसंबर को आवास विकास कालोनी के सेक्टर एक निवासी रिटायर आईएएस केएम लाल के घर में घुसकर लूट की थी। घटना के वक्त उनकी पत्नी राकेश लाल आगरा से बाहर थीं। घर पर उनका भाई भूपेंद्र था। बदमाशों ने घर से 20 हजार रुपये, मोबाइल फोन और सोने के गहने चोरी किए थे। आरोपी उसी मोबाइल से संदेश भेजकर और वाट्सएप पर काल कर परिवार को धमका रहे थे। बदमाश सोनू और सुभाष से पूछताछ की जा रही है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments