नगर निगम ने शुरू किया आगरा को रेबीज फ्री बनाने का अभियान, तीन साल तक चलेगा

आगरा, 27 जनवरी। नगर निगम ने शहर को रैबीज फ्री सिटी बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। गणतंत्र दिवस से शुरू हुआ यह अभियान तीन साल तक चलेगा। अभियान को पूरा करने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं, जिसमें लगभग तीस कर्मचारी हैं। 
केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक डॉग ईटन रैबीज को खत्म कर दिया जाए। नगर निगम के मुख्य पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर में लगभग नब्बे हजार स्ट्रीट डॉग्स हैं। हर दिन लगभग 200 से 250 कुत्तों को इंजेक्शन लगाए जाएंगे।
नगर निगम के इस अभियान में एक एनजीओ भी मदद कर रहा है। एनजीओ के माध्यम से नेपाल के करीब दस लोग भी इस काम में मदद कर रहे हैं। ट्रायल हरीपर्वत पर किया गया था। अब शहर के बॉर्डर लाइन एरिया को कवर करेंगे।
इसके बाद रिंग वैक्सीनेशन सिस्टम के तहत काम करते हुए शहर के अंदर तक आएंगे। अगर किसी क्षेत्र से किसी पागल कुत्ते की सूचना आती है तो पहले उसे क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। एक साल में लक्ष्य पूरा करने के बाद दूसरे और तीसरे साल में भी इंजेक्शन का चक्र दोहराया जाएगा। नगर निगम का दावा है कि अब तक लगभग 40 हजार कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में हर रोज लगभग 300 से 400 लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं। 
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments