Prime Minister Modi can flag off Agra Metro in February end or March || प्रधानमंत्री मोदी फरवरी अंत या मार्च में आगरा मेट्रो को दिखा सकते हैं हरी झंडी
आगरा, 01 जनवरी। आगरा मेट्रो ट्रेन के प्रायरिटी कॉरिडोर में छह स्टेशनों का सिविल कार्य समाप्त हो चुका है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी अंत या मार्च माह की शुरुआत में मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
सबसे पहले ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद तक छह किमी लंबे प्राथमिकता वाले कॉरिडोर की शुरुआत होगी। यहां पर मेट्रो का ट्रायल पिछले साल जुलाई से चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई स्पीड ट्रायल की शुरुआत की थी। ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। यहां पर फिनिशिंग का काम अंतिम दौर में चल रहा है।
ध्यान दिला दें कि सात दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से बटन दबाकर आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास किया था। इन तीन साल में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तेज गति के साथ आगरा मेट्रो रेल परियोजना का विकास कर रहा है।
आगरा मेट्रो में दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। 29 किमी का सफर होगा। पहले कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक 13 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से छह एलिवेटेड स्टेशन और सात भूमिगत स्टेशन हैं। प्रथम कॉरिडोर में छह किमी प्राथमिकता वाले सेक्शन में सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया है और ट्रेन परीक्षण सफलतापूर्वक शुरू हो गया है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments