यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी का प्रदेश बनाएंगे, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, निर्यात सम्मेलन में विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां, जिज्ञासाओं को किया शांत
आगरा, 09 जनवरी। सरकार औद्योगिक क्रांति के लिए योजनाएं और नीतियां बनाने में कोताही नहीं बरत रही। आवेदन करें और हर योजना का सही लाभ सही समय पर उठाएं। उद्यमियों को निर्यात सम्मेलन में यह सलाह निर्यात कमिश्नर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्रांति के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। दस प्लेज पार्कों को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और चार बन चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्यातक यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी का प्रदेश बनाएंगे। वे फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित निर्यात सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन उद्यमियों की समस्या और समाधान का प्रयास पूरी तरह से किया गया। आयोजन समिति के कार्डिनेशन चेयरमैन राजेश गोयल (अध्यक्ष, नेशनल चैंबर) ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। संयोजक मनीष अग्रवाल ने सम्मेलन के उद्देश्य को रखा।
सम्मेलन में ज्वाइंट डीजीएफटी अमित कुमार ने कहा कि निर्यातकों को ट्रेड मैप रजिस्ट्रेशन के माध्यम से विश्व व्यापार संगठन से जुड़ी हर प्रमाणिक जानकारी मिल सकती है। एसजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने सभी निर्यातकों की समस्या का समाधान किया। फॉरेन ट्रेड एंड रिस्क मैनेजमेंट में फियो के सहायक निदेशक आलोक कुमार और ईसीजीसी के शाखा प्रबंधक आशीष वर्मा ने इंश्योरेंस, पेमेंट, सिक्योरिटी और रिस्क मैनेजमेंट पर जिज्ञासाओं का समाधान किया। साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल ट्रेड पर एमएसएमई के कन्सलटेंट अतुल पुरी ने इंटरनेट और आनलाइन बैकिंग में सावधान बरतने की सलाह दी। वरिष्ठ निर्यातकों किशाेर खन्ना, रजत अस्थाना और पूरन डावर ने नए निर्यातकों को निर्यात को प्रकृति और समाज, राष्ट्र के लिए समर्पित करने के लिए मार्गदर्शित किया। किर्लोस्कर ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय ग्रोवर, पीएनबी, एसबीआई के अधिकारियों ने भी प्रमुख बिंदुओं को रखा।
इस अवसर पर डॉ प्रशांत शर्मा, दीपांशी कटकरिया, रजत अस्थाना, किशाेर खन्ना, नितिन गोयल, विशाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, अशोक माहेश्वरी, राजीव मिश्रा, सिद्धार्थ गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, श्याम कुमार, हर्ष महाजन, मयंक अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments