Alert: आगरा में कोरोना के दो और मरीज मिले
आगरा, 01 जनवरी। जिले में कोरोना वायरस के नए वैरियंट के दो और मरीज मिल गए हैं। इसमें एक ऑस्ट्रेलिया का निवासी है, जो सत्संग में शामिल होने के लिए आया था। वह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है। वहीं दूसरा मरीज एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी है। इससे पूर्व विगत 29 दिसंबर को भी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पता चला है कि रेस्टोरेंट कर्मचारी ने पांच-छह दिन से बीमार होने के कारण निजी लैब में जांच कराई थी। अभी वह निजी अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर है। उसे बीपी संबंधी अन्य परेशानी भी है।
सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने इन मरीजों के मिलने की पुष्टि की।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments