Agra News: खबरें आगरा की........
आगरा, 08 जनवरी। भगवान टॉकीज चौराहे पर सोमवार शाम को चलती एंबुलेंस में आग लग गई। चालक ने एंबुलेंस को बीच सड़क पर रोक दिया और आनन-फानन में एंबुलेंस में बैठे तीमारदारों ने मरीज को उतारा। लोगों ने बमुश्किल आग को बुझाया।
शाम करीब पौने छह बजे भगवान टॉकीज से जा रही एंबुलेंस में एक मरीज था और तीमारदार बैठे थे। चौराहे पर अचानक एंबुलेंस से धुआं उठने लगा। चालक ने बीच सड़क पर एंबुलेंस रोक दी और नीचे उतर आया। एंबुलेंस से आग की लपटें उठने लगी।
एंबुलेंस में आग लगने से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मरीज को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया। चालक ने पीछे रखे ऑक्सीजन के सिलेंडर को बाहर निकाला। एंबुलेंस में चालक की सीट के नीचे से आग लगी थी। लोगों ने आसपास से मिट्टी उठाकर आग की लपटों पर डाली। बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया।
_________________________________
आगरा, 08 जनवरी। थाना ताजगंज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। क्षेत्र की एक महिला ने पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर पर अकेली थी। पड़ोसी ने बदतमीजी करते हुए दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की। उसका पति बाहर गया हुआ था। महिला ने शोर मचाया तो पति सहित अन्य लोग आ गए तो मौके से आरोपी भाग निकला।
ताजगंज पुलिस ने महिला का मेडिकल कराते हुए 164 का बयान कराया और उसके बाद टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि महिला के 164 के बयान किए गए। दुष्कर्म का मामला पाए जाने पर 376 में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है।
_________________________________
आगरा, 08 जनवरी। एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ इंडिया की चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला यहां 11 जनवरी से होने का रही है। इसमें देश-दुनिया के करीब आठ हजार सर्जन शामिल होंगे।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी के अनुसार, इसमें इंग्लैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया के अलावा सार्क देशों के भी चिकित्सक शामिल होंगे। इसमें रोबोटिक सर्जरी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस समेत आधुनिक तकनीकी से सर्जरी पर व्याख्यान होंगे। सर्जरी की आधुनिक विधि और उपकरण आए हैं, इनका मरीजों के हित में उपयोग पर मंथन होगा।
_________________________________
आगरा, 08 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। श्रीराम मंदिर को महकाने के लिए गुजरात के वड़ोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या ले जाई जा रही है।
यह धूपबत्ती भरतपुर से होते हुए सोमवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर पहुंची। इसके पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग हाईवे पर पहुंच गए और धूपबत्ती को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
करीब 3610 किलो वजन की 108 फुट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती का फूल बरसा कर स्वागत किया। छह महीने में यह बनकर तैयार हुई धूपबत्ती वड़ोदरा में तैयार की गई है। इस विशेष धूपबत्ती को बनाने में अनेक तरह की जड़ी बूटियां का प्रयोग किया गया है। यह धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी। करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी।
धूपबत्ती का निर्माण करने वाले गुजरात निवासी बिहाभरबाड़ ने बताया कि इसे तैयार करने में देशी गाय का गोबर, घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियां का इस्तेमाल किया गया है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments